बीजिंग: अशांत शिनजियांग प्रांत में सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर हमला करने वाले चार आतंकियों को मार गिराया गया जिसे हाल के महीनों में यह सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक करार दिया गया है। शिनजियांग प्रशासन के समाचार पोर्टल के मुताबिक पार्टी के काराकाश काउंटी स्थित कार्यालय में हमलावरों ने अपनी कार घुसा दी विस्फोट करा दिया। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हांगकांग की साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक पुलिस ने चार हमलावरों को मार गिराया।
इस हमले से पहले कई महीनों तक प्रांत में शांति बनी हुई थी। प्रांत में हान चीनी बस्तियों के कारण कई वर्षों से उइगुर मुस्लिमों में नाराजगी है। इस इलाके की सीमा अफगानिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से लगती है। चीन पूरे देश और प्रांत में हिंसक हमलों के लिए अलगाववादी गुट ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट को दोषी ठहराता है। इस साल सितंबर में किर्गिस्तान में चीनी दूतावास पर हुए आत्मघाती हमले के लिए भी इसी गुट को दोषी ठहाराया गया था।
Previous Articleआईएस का कमांडर सीरिया में मारा गया- अमेरिकी अधिकारी
Next Article रूस और तुर्की सीरिया में संघर्ष विराम पर सहमत
Related Posts
Add A Comment