अमरिल्लो: शहर के एक घर में जहरीली गैस के चलते चार बच्चों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग अस्वस्थ हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि यह हादसा घर में कीटनाशक के छिड़काव की वजह से हुआ। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह रासायनिक प्रतिक्रिया उस समय हुई जब एक व्यक्ति ने घर के नीचे छिड़के गए कीटनाशक को धोने की कोशिश की जिससे जहरीली फॉस्फिन गैस निकलने लगी।
अधिकारी लैरी डेविस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मदद के लिए फोन आने के बाद दमकलकर्मी सुबह करीब पांच बजे घटनास्थल पर पहुंचे। एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई थी और तीन अन्य की मौत अस्पताल में हुई। बच्चों की उम्र आदि के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है।