- गाड़ीखाना का भुईंया टोली सील, लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बैन
- डीसी बोले-हिंदपीढ़ी में पूरी तरह हो रहा लॉकडाउन का अनुपालन
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। हिंदपीढ़ी में मरीज को लेने पहुंचे एंबुलेंस पर पथराव और हंगामा करने के मामले में गुरुवार को तीन लोगों को जेल भेजा गया। वहीं, एक पॉजिटिव मरीज के निगेटिव आने पर उसे भी जेल भेजा गया है। सभी को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड और कोविड वार्ड से जेल भेजा गया। मालूम हो कि 13 अप्रैल सोमवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज को रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती करने को लेने गयी टीम पर पथराव किया गया था। एंबुलेंस में तोडफोड़ की गयी थी। लोग पुलिसकर्मियों पर हमला करने को उतारू थे। पुलिस एवं मेडिकल की टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा था। मामले में पुलिस ने कई नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में मामला दर्ज किया था। इसी मामले में तीन लोगों को जेल भेजा गया। इनमें से एक उक्त कोरोना संक्रमित युवक भी शामिल था, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आयी। रिपोर्ट आने के बाद ही सभी को जेल भेजा गया।
गाड़ीखाना में मिला कोरोना पॉजिटिव का कांटेक्ट हिस्ट्री
राजधानी रांची के गाड़ीखाना के भुइयां टोली को गुरुवार को पूरी तरह से सील कर दिया गया। कोरोना पॉजिÞटिव मरीज का कांटेक्ट हिस्ट्री मिलने के बाद प्रशासन ने उक्त कार्रवाई की। मुहल्ले के लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुहल्ले में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गयी है। मुहल्ले के एक दर्जन से अधिक घरों को चिह्नित कर सील किया गया है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव एंबुलेंस चालक का कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री मिलने के बाद गाड़ीखाना के भुइयां टोली को सील करने की कार्रवाई की गयी। वहींं कोरोना पॉजिटिव एंबुलेंस चालक का घर भी सील कर दिया गया है। चालक पहले से गुरुनानक अस्पताल में भर्ती है। उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
हिंदपीढ़ीवासी कर रहे पूरा सहयोग: डीसी
रांची के डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि हिंदपीढ़ी में अब पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है। खास तौर पर सहयोग के लिए सीआरपीएफ के आने के बाद यहां लॉकडाउन का पूरी तरह पालन हो रहा है। लोगों को उनके घर तक सारी सुविधाएं पहुंचायी जा रही हैं। किसी को भी घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। रमजान के पवित्र माह में लोग घरों में ही इबादत कर रहे हैं। कोरोना की जंग में यहां के निवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है।
हिंदपीढ़ी में एंबुलेंस पर पथराव मामला, तीन भेजे गये जेल
Related Posts
Add A Comment