सिंगापूर: भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने एक बार फिर कोर्ट पर कमाल दिखाते हुए शुक्रवार को डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अगस्त में अलग हो चुकीं सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी हाओ चिंग चान और यंग जान चान को एक घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 7-6, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। दोनों खिलाड़ी इसी टूर्नामेंट के लिए एक साथ जोड़ी बनाकर खेल रही हैं।
भारतीय खिलाड़ी की इस जीत के साथ बतौर नंबर वन खिलाड़ी वर्ष का समापन करने की उम्मीदें भी बनी हुई हैं। सानिया और हिगिंस ने 2015 में इंडियन वेल्स में जोड़ी बनाई थी और उसके बाद 41 मैच जीते तथा तीन ग्रैंड स्लेम सहित 11 डब्ल्यूटीए खिताब अपने नाम किये।
दूसरी सीड भारतीय-स्विस जोड़ी अब फाइनल में प्रवेश करने के लिए अगले मैच में चौथी सीड एकातेरिना माकारोवा और एलीना वेस्नीना तथा आंद्रिया लावाकोवा और लुसी रादेका के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से भिड़ेगी।