धनबाद । भूली में बीसीसीएल के जमीन पर सैकड़ो परिवार वर्षो से अपना मकान, दुकान, गोदाम,बना कर जीवन यापन कर रहे है।लेकिन इस बीच बीसीसीएल प्रबंधक ने कब्जाधारियों को नोटिस कर अगले 24 घंटे के अंदर कब्जा किए गए बीसीसीएल के जमीन को खाली करने का आदेश दिया गया है ।
साथ ही प्रबंधक ने यह भी कहा कि इसके बाद भी अगर कब्जाधारी खुद से जमीन को खाली नहीं करते हैं तो बीसीसीएल प्रबंधन सख्ती से कार्रवाई करेगी और बलपूर्वक अपने जमीन को कब्जा मुक्त कराएगी। बीसीसीएल के द्वारा दिए गए इस नोटिस को लेकर भूली के लोगो मे काफी आक्रोश है, जिसे लेकर भूली के लोग शनिवार को हजारो की संख्या में सड़क पर उतर कर बीसीसीएल और जिला प्रशासन के खिलाफ सख्ती प्रदर्शन किया। और साथ ही भूली के बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रबंधक का पुतला दहन किया।
वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा कि बीसीसीएल मटकुरिया कांड को ना दोहराएं। इस कोरोना काल मे भूली के लोगो को शांति पूर्वक रहने दे। क्योकि इस कोरोना काल मे लोग रोजगार को लेकर लोग काफी परेशान है। घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है। और ऐसे में अचानक नोटिश देना ये तुलगी फरमान के जैसा है। इस लिए बीसीसीएल प्रबंधक और जिला प्रशासन इस कार्रवाई पर जल्द से जल्द रोक लगाए अन्यथा भूली के लोग आत्मदाह करने पर बाध्य होंगे।