केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल सहित देश के चार राज्यों में कोयला माफिया के 45 ठिकानों पर आज छापेमारी कर रही है। यह मामला अवैध व्यापार, कोयले चोरी और तस्करी से जुड़ा है।
सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के अनुसार शनिवार को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में कुल 45 स्थानों पर सीबीआई का छापा जारी है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, रेलवे, सीआईएसएफ और कई अधिकारियों व लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें कई कोयला तस्कर भी शामिल हैं। मुख्य रूप से छापेमारी पश्चिम बंगाल में की गई है। वहां के रानीगंज, दुर्गापुर, कोलकाता, दक्षिण 24 परगना में 30 जगहों पर सीबीआई की 22 टीमें छापा मार रही हैं।