देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “क्या कोई ऐसी जगह है, जहां रोजमर्रा की जरूरत का सामान मिलता हो और वहां जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?”
गौरतलब है कि बीते दिनों घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति रिफिल की बढ़ोतरी की गई। जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर 794 रुपये में मिलेगी। गैस सिलेंडर के दाम फरवरी में यह तीसरी बार बढ़ाए गए हैं। इससे पहले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 4 फरवरी और 14 फरवरी को बढ़ाए गए थे। देखा जाए तो सिर्फ फरवरी में अबतक 100 रुपये रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
अब बात करें पेट्रोल-डीजल की तो तेल की कीमतों में आग लगी हुई है। डीजल की कीमत में 15 से 16 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत 24 से 25 पैसे तक बढ़ी है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये और डीजल का दाम 81.47 रुपये पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये और डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर हो गई है।