नई दिल्ली। अगर आप आने वाले दिनों में नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि फ्लिपकार्ट की Big Saving Days sale कल से यानी 13 जून से शुरू होने जा रही है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन्स ग्राहक इस सेल का लाभ 16 जून तक उठा सकते हैं। इस सेल में तमाम बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किये जायेंगे। ग्राहकों को सेल के दौरान नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। सेल में ग्राहकों को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
– Realme Narzo 30A वर्तमान में 7,999 रुपये (बेस प्राइस) की रियायती कीमत पर बिक रहा है। स्मार्टफोन का बेस मॉडल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज पैक करता है। डिवाइस में 6000mAh की बैटरी है और इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है।
– फ्लिपकार्ट की इस सेल के दौरान Realme X7 5G स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में उपलब्ध करवाया जायेगा। हालांकि मार्केट में इसकी कीमत 19,999 रुपये है।
– Motorola Razr 5G स्मार्टफोन को भी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान कम कीमत में उपलब्ध करवाया जायेगा। सेल के तहत ग्राहक इस स्मार्टफोन को 89,999 रुपये में खरीद सकेंगे। हालांकि, वैसे इस स्मार्टफोन की कीमत 1,09,999 रुपये है।
– Flipkart सेल में Google Pixel 4a स्मार्टफोन को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, वैसे इसकी असल कीमत 29,999 रुपये है। इसके अलावा, iQoo 3 स्मार्टफोन को 24,990 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है। वर्तमान में यह फोन 34,990 रुपये में खरीदा जा रहा है।
– Samsung F62 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को सेल में 19,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है , वहीं, बाजार में इसकी कीमत 25,999 रुपये है।