रांची। रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) हेडक्वार्टर से बमुश्किल 300 मीटर दूर घूस का खेल चल रहा था। गोंदा थाने परिसर से इंस्पेक्टर के मुंशी राकेश कुमार को रिश्वत लेते मंगलवार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। गोंदा थाना परिसर में ही सदर पश्चिमी अंचल के इंस्पेक्टर मोहन पांडेय का कार्यालय भी है।
राकेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ मुख्यालय लेकर चली गयी, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। शिकायतकर्ता ने एसीबी को सूचना दी थी कि मुंशी राकेश कुमार काम करने के एवज में 20 हजार रुपये घूस की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया। इस दौरान घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुंशी को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।