रांची। राजधानी के एचइसी इलाके के दो थाना क्षेत्रों में बीते दो दिनों में 15 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पहली घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर के समीप की है, जहां पर चोरों ने पांच दुकानों का शटर काट कर सामान और नकदी की चोरी कर ली। वहीं अज्ञात चोरों ने दूसरे दिन भी महज दो किलोमीटर के दायरे में धुर्वा थाना क्षेत्र के हाई सिक्योरिटी जोन में 10 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल चोरों ने बीती रात लगभग 1 से 3 बजे के…
Author: admin
रांची। हेमंत सोरेन सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर झामुमो ने सरकार के हजार दिन की उपलब्धियां गिनायीं। शनिवार को झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सरकार के 1000 दिन की बड़ी उपलब्धियों को सामने रखा। 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने का फैसला, ओबीसी आरक्षण को 27 फीसदी करने का फैसला, निजी क्षेत्रों में स्थानीय के लिए 75 फीसदी आरक्षण जैसी सरकार के कई फैसलों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार 1000 दिन में जिस दिशा में बढ़ी है, उससे यह लगता है कि आगे एक लाख…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच 9 अक्टूबर को होना है। इसके लिए सुरक्षा की तैयारियों को लेकर एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने शनिवार को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में काल्पनिक रूप से बंधक बनाये हुए व्यक्तियों को एटीएस के अत्याधुनिक हथियारों से लैस टीम ने कौशल का प्रदर्शन करते हुए उन्हें रिहा कराया। इस दौरान जरूरी उपकरणों में अग्निशमन गाड़ी और एंबुलेंस की तैनाती की गयी थी। पूरे अभ्यास के दौरान ड्रोन कैमरे के साथ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी…
रांची। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभिनंदन और आभार प्रकट किया। सभी ढोल-नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री आवास परिसर पहुंचीं। खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे। भीड़ और सेविकाओं-सहायिकाओं की खुशी देख कर गदगद सीएम हेमंत सोरेन भी खुद को रोक नहीं पाये। माइक लेकर मंच पर चढ़ गये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के पहले दो साल कोरोना वायरस में हम सभी घरों में दुबके रहे। मगर हमारी सरकार उस समय भी काम कर…
रांची। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर औपचारिक रूप से 15 लाख रुपये का इनामी हार्डकोर उग्रवादी कारू हुलास यादव की गिरफ्तारी की बात कही। एसपी ने बताया कि कारू को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया था, जिसे शुक्रवार को हजारीबाग लाया गया। आपको बता दें कि यह हार्डकोर उग्रवादी पहले कभी जेल नहीं गया था, पहली बार इसकी गिरफ्तारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एटीएस को यह मालूम ही नहीं था कि पालघर जिले के नालासोपारा से जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है, वह 15 लाख का इनामी झारखंड…
रांची। पांच लाख नौकरियों के वादे के साथ सत्ता में आयी हेमंत सरकार की वादाखिलाफी के कारण झारखंड के युवाओं में काफी आक्रोश है। साथ ही परिवार और अपने नजदीकी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए हेमंत सरकार के संरक्षण में पिछले ढाई वर्ष में झारखंड के जल-जंगल और जमीन और खनिज संपदा की जम कर लूट हुई है। इसका उदहारण साहिबगंज जैसा एक पिछड़ा जिला है। इस एक जिले से ही इडी की जांच में लगभग 1400-1500 करोड़ रुपये के अवैध उत्खनन की बात सामने आयी है। इस उत्खनन में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि का नाम सबसे आगे है।…
पटना| लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. इसी को लेकर 25 सिंतबर को वो सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर शाम के 6 बजे होगी. लालू के साथ तेजस्वी भी दिल्ली जा सकते हैं. फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती मनायी जायेगी बता दें कि 25 सिंतबर को हरियाणा के फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती मनायी जायेगी, जिसमें विपक्ष के कई नेता शामिल हो सकते है. सूत्रों से…
झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के वरीय IAS अधिकारी के के सोन की सैलेरी रोकने का आदेश दिया है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ. एस एन पाठक की कोर्ट ने यह आदेश दिया है. दरअसल झारखंड हाईकोर्ट में सर्विस मैटर से जुडी कंटेम्प्ट याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा है कि जब तक कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य राशि का भुगतान नहीं होता, तब तक आपका वेतन रुका रहेगा. सुनवाई के दौरान IAS अधिकारी और परिवहन सचिव के के सोन भी अदालत के समक्ष सशरीर उपस्थित रहे. अदालत ने उनसे पूछा कि जब सिंगल बेंच ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य भुगतान के मामले में तीन वर्ष पहले…
पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे दो दिनों तक पूर्णिया और किशनगंज जिलों में रहेंगे। अमित शाह आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे और पार्टी की तरफ से राज्य में लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। रैली में करीब डेढ़ से दो लाख कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। बिहार की सत्ता से हटने के बाद राज्य में भाजपा की यह पहली बड़ी रैली है। इसके अलावा अमित शाह किशनगंज जिले का दौरा भी करेंगे। इसके पहले वे 31 जुलाई को बिहार आए…
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ अब प्रदेश कांग्रेस राज्य में पद यात्रा करने जा रही है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार सुबह दी है। उन्होंने बताया है आगामी 25 सितंबर रविवार को शाम दोपहर तीन बजे मोगरा हॉट गोरू बाजार मोड़ से चकदा हाट तक एक विशाल पदयात्रा का आयोजन पार्टी की ओर से किया गया है। उसमें वह (अधीर) खुद उपस्थित रहेंगे। साथ ही दक्षिण 24 परगना जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोरंजन हालदार भी उपस्थित रहेंगे। इसमें पार्टी की…
गोड्डा| बुधवार को एनएच 133 की दुर्दशा से नाराज कांग्रेस की महगामा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह सड़क पर कीचड़ में ही धरने पर बैठ गंदे पानी से स्नान कर विरोध किया था। विधायक के इस कदम से रांची तक हड़कंप मच गया। अगले ही दिन गुरुवार की सुबह ही झारखंड के एनएच उपभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अभिजीत चौधरी और एनएच डिवीजन, देवघर के कार्यपालक अभियंता आरबी सिंह पहुंच गए। पूरी टीम के साथ यहां जल जमाव देखा। इसके बाद 300 फीट तक कंक्रीट की सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया। झारखंड के एनएच उपभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अभिजीत चौधरी…