नई दिल्ली। आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह से देश में एकसाथ लगभग 100 जगहों पर छापेमारी कर रही है। गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ यह छापेमारी की जा रही है। आईटी डिपार्टमेंट की यह छापेमारी दिल्ली, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में चल रही है। इन गैर मान्यता प्राप्त राजनीतित दलों के खिलाफ कर चोरी का मामला है। इसके चलते आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने अनुसार गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत देश के कुछ अन्य राज्यों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आईटी डिपार्टमेंट की टीम छत्तीसगढ़…
Author: admin
नई दिल्ली में नीतीश कुमार बहुत गर्मजोशी से राहुल गाँधी से मिले. लम्बे समय बाद उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर सामने आयी. दूसरी ओर राहुल गाँधी के चेहरे पर भी ख़ुशी देखी जा सकती थी. नीतीश कुमार के चेहरे पर ख़ुशी देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि जिस उद्देश्य को लेकर नितीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए उसमे वह आगे बढ़ रहे हैं पीएम पद की दावेदारी को लेकर नीतीश ने किया बड़ा ऐलान वहीं राहुल गांधी से मुलाकात के ठीक पहले दिल्ली में नीतीश कुमार ने पीएम पद की दावेदारी को लेकर फिर अहम टिप्पणी की। उन्होंने…
रांची की बेटी और साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रहीं रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच करने CBI की टीम बुधवार को साहिबगंज पहुंची. जानकारी के अनुसार टीम में सीबीआइ टीम में इंस्पेक्टर जीके अंशु समेत कई अन्य लोग है.सूत्रों की मानें तो सीबीआइ इस मामले की जांच पूरी कर चुकी है. जल्द ही रिपोर्ट धनबाद स्थित सीबीआइ कोर्ट में सौंप दी जाएगी. बता दें मौत के बाद रूपा तिर्की के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया था. हाई कोर्ट में मामले की जाँच CBI से करने के लिए आग्रह किया था, कहा था इसमें सत्ता के करीबी लोग…
पलामू. मनातु के बीडीओ सुनील प्रकाश ने पांकी से भाजपा विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.मनातू कांड संख्या 23/22 में विधायक एवं अन्य पर मारपीट करने समेत कई आरोप लगे हैं. एफआईआर में 353, 66ई आईटी एक्ट भी लगाया गया है. FIR के मुताबिक 8-07-2022 को बीडीओ के साथ शशिभूषण मेहता ने अपने कार्यकर्ता के साथ उनके आवास पर जाकर मारपीट की थी और सामान तोड़फोड़ किए थे और बाद में बीडीओ को लगातार फोन द्वारा धमकी मिल रही थी. मनातू थाना प्रभारी पवन यादव ने बताया कि बीडीओ सुरक्षा भी…
झुमरीतिलैया। कोडरमा कांग्रेस के नेता जिला बीस सूत्री की सूची को लेके बहुत उत्साहित थे. उन्हें लग रहा था की इससे कांग्रेस में मजबूती आयेगी लेकिन हो गया उल्टा. सूची जारी होने के बाद कोडरमा के जिला कांग्रेस में घमासान जारी है। कार्यकर्ताओं की सरकार के साथ-साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष के प्रति नाराजगी बढ़ गई है। यहां तक कि इस्तीफा का दाैर भी शुरू हो गया है। मंगलवार को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बेबी सिन्हा ने बैठक के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ महिला कांग्रेस की पूरी टीम ने अपने पदों से सामूहिक इस्तीफा दे दिया।
सीबीआई के द्वारा आज आसनसोल में कोयला घोटाले से जुडे़ मामले में बड़ी कार्र्वाई की है. पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के एक और मंत्री सीबीआई के रडार पर हैं. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने आज कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने इस संबंध में कई बार मलय घटक को समन जारी किया था. लेकिन वे जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. ऐसे में अब सीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा है. आरोप है कि आसनसोल के निकट कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोल फील्ड्स की…
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. राजेंद्र यादव के कुल 53 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि मंत्री के शिक्षा संबंधी कई बिजनेस हैं. वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी भी बताये जा रहे हैं. आयकर विभाग कर्मचारियों के साथ CRPF के 100 से ज्यादा कर्मी मौजूद हैं
लोहरदगा। लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में साहू परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को जया किशोरी ने बताया कि कलयुग में जीव की मुक्ति का एकमात्र साधन श्रीमद भागवत है। उन्होंने श्रोताओं को गोकर्ण उपाख्यान सुनाया। इसके जरिए उनका संदेश व्यक्ति के नैतिक चरित पर जोर देना था। साथ ही भागवत कथा के महत्व को बताना थी। जया किशोरी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा अगर कोई मनुष्य नियमपूर्वक सातों दिन श्रवण करें तो उसे मोक्ष प्राप्त होता है। गोकर्ण जी ने अपने भाई धुंधकारी की आत्मकल्याण के लिए श्रीमद् भागवत कथा कराई।…
रांची। राजभवन, रांची में राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन होना है। झारखंड राज्य बाल कल्याण परिषद और राजभवन के तत्वावधान में इसका आयोजन 14 सितंबर को राजभवन के बिरसा मंडप में होगा। राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश कुमार के स्तर से जारी सूचना के मुताबिक सभी जिलों के डीसी, जिला बाल कल्याण परिषद को इस संबंध में तैयारी करने को कहा गया है। इनसे अपने-अपने जिला से इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर, नयी दिल्ली से प्राप्त मापदंड और दिशा निर्देशों के आलोक में बच्चों का चयन (आयु वर्ग, श्रेणीवार) करके भेजा जाना है। इसमें 05-16 वर्ष के सामान्य…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। मंगलवार को नवा टोली पिठौरिया कांके स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (नव ज्योति भवन) प्रेक्षागृह में करम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम के भक्तों ने मांदर की थाप और सुमधुर करम गीतों से उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नवा टोली कांके पिठौरिया की संचालिका बी के राजमती बहन, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला और खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि रांची जिला और मंत्री रांची जिला ग्रामीण हरी नाथ साहू,…
रांची। राज्य के श्रम मंत्री एवं पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता के वर्ष 2009 से जुड़े कृषि बीज खरीद घोटाला मामले की सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट के आदेश के आलोक में प्रार्थी की ओर से मामले से संबंधित प्राथमिकी कांड संख्या 15/ 2009 और चार्जशीट की कॉपी हाईकोर्ट को समर्पित की गयी। इसके बाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। बता दें कि एसीबी की विशेष अदालत ने कृषि बीज घोटाला मामले की दोबारा जांच करने से संबंधित…