नई दिल्ली। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्तीय लेन-देन का विवरण (एसएफटी) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की है। विभाग ने रिपोर्टिंग संस्थाओं से एसएफटी समय से भरने की अपील की है। आयकर विभाग ने बुधवार को बताया कि तीसरे पक्ष के साथ किए गए लेन-देन के लिए एसएफटी को फॉर्म नंबर 61ए में दाखिल करना जरूरी है। ऐसे में विभाग ने एसएफटी दाखिल करने वालों से कहा है कि वे अपना एसएफटी समय पर जमा करना सुनिश्चित करें। क्या होता है एसएफटी वित्तीय लेन-देन का विवरण यानी एसएफटी निर्दिष्ट या रिपोर्ट करने योग्य…
Author: admin
गिरिडीह। सीबीआई ने गिरिडीह के मुंडरो शाखा डाकघर के एक ग्रामीण डाक सेवक को रुपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है। सीबीआइ ने शिकायतकर्ता से 13,000 रिश्वत लेते डाक सेवक को गिरफ्तार किया। सीबीआइ ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया। दरअसल शिकायतकर्ता का आरोप है कि मुंडरो उप डाकघर में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट जारी करने के लिये आरोपी ने 25,000 घूस मांगा था। इसके बाद सीबीआइ ने जाल बिछा कर आरोपी को शिकायतकर्ता से 13,000 रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया। पोस्ट मास्टर के आधिकारिक एवं आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद…
गोड्डा। झारखंड का सबसे हॉट सीट गोड्डा लोकसभा का चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ भाजपा के निशिकांत दुबे मैदान में पसीना बहा रहे हैं वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस कोटे के उम्मीदवार प्रदीप यादव चुनाव प्रचार में लगे हैं। दोनों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था लेकिन अभिषेक आनंद झा के नामांकन दाखिल करने से अब मुकाबला में ट्वीस्ट देखने को मिल सकता है। अभिषेक झा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गोड्डा नामांकन दाखिल किया। अभिषेक झा एक…
गिरिडीह। गिरिडीह शहर में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह नवजीवन नर्सिंग होम के समीप बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्थिति में नवजीवन नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज के बाद उसे अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। यह घटना नगर थाना इलाके के निखर होटल के पास की है। घटना में मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह निवासी छोटू यादव की मौत हो गई है। घटना के बाद नाराज परिजनों और मोहल्ला के लोगों ने सड़क पर…
पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के बागबेड़ा में विजय उर्फ मोनू पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने कोलकाता से नीरज दुबे, मो. चांद, डेविड टोप्पो, सिंटू सिंह और बृजेश कुमार पांडेय को जबकि जमशेदपुर से सुनील रजक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक रिपीटर बंदूक, चार देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और कुल 102 राउंड गोली बरामद किया है। सभी आरोपितों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सभी आरोपित कोलकाता में छिपे हुए हैं। इसके बाद डीएसपी भोला…
-ग्रामीण विकास मंत्री से टेंडर घोटाले में हुई पूछताछ चल-अचल संपत्ति की पूरी जानकारी मांगी -संजीव लाल की पत्नी से भी हुई पूछताछ रांची। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के सामने पेश हुए। टेंडर घोटाला मामले और उनके निजी सचिव के नौकर से घर से मिले 32 करोड़ रुपये को लेकर पूछताछ की गयी। सूत्रों के मुताबिक आलमगीर इडी अधिकारियों द्वारा पूछे कई सवालों में उलझ गये। कुछ सवालों का उन्होंने जवाब दिया, तो कुछ सवालों पर चुप्पी साध ली। इडी ने आलमगीर आलम को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि…
रांची। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विस्वा सरमा 15 मई को हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। डॉ सरमा रामगढ़ जिले के रजरप्पा डीएवी मैदान में 11:00 से आयोजित जनसभा संबोधित करेंगे। असम के सीएम गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा के ब्लॉक मैदान-देवरी में 12:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। डॉ सरमा धनबाद जिले के निरसा के चिरकुंडा स्थित श्रम कल्याण केंद्र में 2.30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
रांची। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। श्री वाजपेयी दोपहर 12 बजे सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह, रघुनाथपुर के ब्लॉक ऑफिस के सामने महिला लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी बालमुकुंद सहाय, प्रत्याशी संजय सेठ, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष उदय सिंह, विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार भी मौजूद रहेंगे। श्री वाजपेयी 2:30 बजे से ईचागढ़ विधानसभा की बैठक में शामिल होंगे। बैठक पूर्व विधायक साधु चरण महतो के आवास स्थित वि. स. चुनाव कार्यालय में होगी। इस अवसर…
-मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया सभा स्थल का निरीक्षण चतरा। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को दोपहर 12 बजे हंटरगंज के हाईस्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव महागठबंधन से चतरा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। साथ ही महागठबंधन प्रत्याशी से नाराज चल रहे यादव समाज के लोगों को एक मंच पर लाने तथा आपसी गिला-शिकवा दूर कराकर महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने और कराने को लेकर मंत्र फूंकेंगे। तेजस्वी यादव…
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण भारत में पहले भाजपा को न के बराबर सीट मिलती थी। इस बार तमिलनाडु और केरल में भी भाजपा झण्डा फहराने जा रही है। वहीं नार्थ ईस्ट में भी भाजपा मजबूत स्थिति में है। राजनाथ सिंह लखनऊ के बैडमिंटन एकेडमी में मंगलवार को बीबीडी ग्रुप द्वारा आयोजित बुद्धिजीवी समागम को संबोधित कर रहे थे। रक्षामंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। पहले भारत कोई बात कहता था तो उसे तवज्जो नहीं मिलती थी, आज आज…
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर किया गया। उनके बेटे ने उन्हें मुख्य अग्नि दी। इस मौके पर बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इससे पहले सुशील मोदी का पार्थिव शरीर उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर लाया गया था, जहां अंतिम दर्शन के लिए सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडे समेत बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंच थे। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का दिल्ली के एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा था। जहां…