रांची। राज्य सरकार ने रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित प्राप्त अनुपालन रिपोर्ट प्रतिदिन की मांग अफसरों से की है। इस संबंध में नगर विकास विभाग ने अपर पुलिस महानिदेशक अभियान, क्षेत्रिय पुलिस महानिरीक्षक रांची, उपायुक्त रांची, नगर आयुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक सिटी और पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक को पत्र लिखा है और सरकार के दिये गये निर्देशोंं का अनुपालन प्रतिवेदन का अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन विभाग को अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया है। मुख्य सचिव झारखंड एल ख्यांग्ते ने रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने और जाममुक्त करने की दिशा में अधिकारियों के साथ 14…
Author: admin
रांची। झारखंड सचिवालय सेवा के अधिकारी 6 जून से अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। सचिवालय सेवा संघ की बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति पर सहमति बनी है। अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद ने बताया कि प्रोजेक्ट भवन में अपनी लंबित मांगों को लेकर विगत दिनों बैठक की गयी थी। इस बैठक में कार्मिक विभाग द्वारा पिछले एक वर्ष से अधिक समय से उप सचिव और संयुक्त सचिव के पद सृजन के मामल में कार्रवाई के प्रति उदासीनता और अनावश्यक विलंब को लेकर असंतोष व्यक्त किया गया था। बता दें कि इस मामले में पहले ही तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा पदों में…
रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम मामले में इडी ने हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद और कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया। कोर्ट में पेशी के दौरान तापस, संजीत और इरशाद अख्तर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का आग्रह किया। इसके बाद कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं इनकी रिमांड पर अब कोर्ट सोमवार को फैसला सुनायेगी। बता दें कि इडी ने गुरुवार को तीनों को समन भेजकर रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था।…
कानपुर। कानपुर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है और एक बार फिर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार यानी 11 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में जनसभा करने आ रहे हैं। ऐसे में अब यह देखना होगा कि अंतिम दिन प्रचार कर अब तक पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने वाले मुख्यमंत्री अबकी बार भी जीत की गारंटी दे पाएंगे। गौरतलब है उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2017 में मुख्यमंत्री न रहते हुए गोरखपुर के सांसद के रुप में उन्होंने कल्याणपुर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनसभा की थी और पूरा चुनाव माहौल बदलने में…
बलिया। बलिया संसदीय क्षेत्र से शुक्रवार को नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर भावुक हो गए। अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के बाद मिल रहे समर्थन को देख उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े। सत्रह सालों में पहली बार भृगु बाबा का नारा लगाया है। क्योंकि मुझे लग रहा है कि बलिया ने मुझे सच में प्यार दिया है। भावुक होकर कहा, पिता जी के बाद जो स्नेह मिला है आभार प्रकट करता हूं। इतना स्नेह मिलेगा, मैं सोचा भी नहीं था। पिता जी का आशीर्वाद जरूर मिला है, लेकिन मैं जो कुछ भी हूं,…
जालौन। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को थाना एट पुलिस एवं एफएसटी टीम ने एक वाहन को रोक कर तलाशी ली। कार से पन्द्रह लाख रुपये नकद मिले, जिसके दस्तावेज न होने पर जब्त कर लिए गये हैं। पुलिस के मुताबिक, पिण्डारी मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कार (यूपी 93 बीएफ1438 ) को रोककर चेक किया गया। कार कोंच थाना के पटेल नगर कस्बा निवासी बंटी उर्फ शैलेन्द्र चला रहा था। तलाशी के दौरान कार से 15 लाख रुपये बरामद हुए है। कैश के…
मेरठ। क्रांति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मेरठ में प्रभात फेरी निकाली गई जो गांधी आश्रम गढ रोड से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया व उपस्थित जन समूह को शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी द्वारा संग्रहालय में 1857 की क्रांति पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। गौरतलब है कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत 10 मई को मेरठ से हुई थी। 10 मई को क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर…
नवादा। नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के भलुआ,ढ़ाब एवं बहुआरा गांव से शुक्रवार को थानाध्यक्ष सह एसआई संजीत राम ने चोरी के दस बाइक के साथ कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया।वहीं चोरी के बाइक के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया गया है,जो कई थानों में नामजद अभियुक्त भी है। पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर एसडीपीओ गुलशन कुमार की अगुआई में सिरदला थानाध्यक्ष ने चोरी के बाइकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। थाना परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर मो अब्दुल गफ्फार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सिरदला थानाध्यक्ष को चोरी की बाइक की गुप्त सूचना मिली थी…
पटना। राजधानी पटना में शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में आग लग गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। मीठापुर सब्जी मंडी से सिपारा जाने वाले रास्ते में स्थित फेमस रेस्टोरेंट से धुंआ उठने लगा। लोगों ने इसकी जानकारी ली तो मालूम हुआ कि किचन में आग लग गई है। इसके बाद आसपास के लोगों ने खुद ही आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया। इसके बाद सूचना मिलते ही कंकड़बाग फायर स्टेशन प्रभारी दमकल की…
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक की अंतरिम जमानत दे दी है। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने 7 मई को अंतरिम जमानत पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने कहा कि अगस्त, 2022 में ईडी की ईसीआईआर के बाद से 21 मार्च, 2024 तक केजरीवाल बाहर थे। उन्हें हाई कोर्ट से संरक्षण न मिलने पर 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। सुप्रीम कोर्ट में…
देश-दुनिया के इतिहास में 11 मई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का भारत की प्रौद्योगिकी के लिए खास ऐतिहासिक महत्व है। देश में हर साल 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का मकसद वैज्ञानिकों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मान देना है। दरअसल 11 मई, 1998 को भारत ने पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षणों की एक शृंखला को अंजाम देकर बड़ी तकनीकी सफलता हासिल की थी। पहले स्वदेशी विमान ‘हंसा-3’ का परीक्षण किया। इसके बाद इसी तारीख को भारत ने त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण भी किया। तकनीकी प्रगति…