रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोबारा सीएम बनने के बाद पीएम से हेमंत सोरेन की यह पहली मुलाकात है। हेमंत सोरेन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भी पीएम के साथ फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार मुलाक़ात हुई। बता दें कि सीएम फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं। बताते चलें कि सीएम हेमंत सोरेन इससे पहले रविवार को बनारस में थे। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना संग पूजा अर्चना की थी। वहीं हेमंत सोरेन…
Author: shivam kumar
सरायकेला। झारखंड में रविवार रात बारातियों से खचाखच भरी एक बस बिजली लाइन की चपेट में आ गई। इससे पूरी बस में करंट दौड़ गया। इस हादसे में बस की छत पर बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। पांच अन्य बुरी तरह झुलस गए। यह बस सरायकेला जिले के कुचई थाना क्षेत्र के बारूहातु गांव से तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू जा रही थी। बताया गया है कि गांव में प्रवेश करने से पहले ही बस बिजली लाइन की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से पीड़ित बारातियों को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स)…
पटना। बिहार के औरंगाबाद में निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन बह गया। डायवर्सन के टूटने के कारण साेमवार काे इस इलाके के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो गया है। डायवर्सन के पानी में बहने के बाद इलाके के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देव प्रखंड के चट्टी बाजार स्थित अंबा-देव रोड में पुल का निर्माण कराया जा रहा है। आवागमन बाधित न हो इसको लेकर पुल के बगल में डायवर्सन बनाया गया है। पानी के तेज बहाव के कारण डायवर्सन पानी में बह गया और कई गांवों को संपर्क भंग हो गया…
रांची। स्वच्छ भारत मिशन में कॉन्ट्रैक्ट पर वर्षों से काम करने वाले ब्लॉक कोआर्डिनेटर और सोशल मोबलाइजरों की सेवा 31 मार्च 2024 से समाप्त की जा चुकी है। राज्य राज्य भर में इनकी संख्या 500 से भी अधिक है। सोमवार को इन कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से उनके आवास पर भेंट की। एसबीएम अनुबंध कर्मचारी महासंघ के महासचिव कौशर आजाद ने उन्हें बताया कि वर्षों से काम करने और अहम उपलब्धियों के बावजूद उन सबों को पिछले साल से लेकर इस साल मार्च माह की अवधि में सेवा से बाहर कर दिया गया…
चतरा। जिले की प्रतापपुर थाना पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से घटना में प्रयुक फोल्डिंग चाकू, एक काले कवर में फोल्डेड वाला स्टीक, एक काले रंग का गमछा, चंदन कुमार शर्मा का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एसबीआई का एटीएम कार्ड, बैग, लोहे का फाईटर पंजा बरामद किया है। चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन ने सोमवार को बताया कि गत 30 मई को बिहार के गया निवासी अमित कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ 97 हजार 710 रुपये लूट लेने के संबंध में मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता…
कोडरमा। जिले के जयनगर प्रखंड के पथिक समिधा एचपी गैस ग्रामीण वितरक कार्यालय में एचपीसीएल के 50वीं वर्षगांठ पर सोमवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जयनगर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी कुमार, डॉ प्रमोद कुमार बर्णवाल, डॉ सुरेश राणा, जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, मुखिया इरफान अंसारी, राजकुमार यादव और कौशर खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में पथिक समिधा एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर सह भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मोदी ने कहा कि रक्तदान कीजिए और मानवता के हित में काम कीजिए। वक्त का हर क्षण…
पटना। मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में कुकी उग्रवादियों के हमले में बिहार के मधुबनी जिले के मदनपुर प्रखंड के बांकीपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान अजय कुमार झा का बलिदान हो गया। आज शहीद के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से पटना लाया जाएगा।एयरपाेर्ट से सीधे शहीद के पार्थिव शरीर काे सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। शहीद के माता-पिता मधुबनी गांव में रहते हैं जबकि उनके बच्चे एवं पत्नी मुजफ्फरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में ही रहती हैं। जवान के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार, अजय कुमार झा जल्दी ही गांव आने वाले थे…
नई दिल्ली। रायबरेली से सांसद व लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने के. कामराज की जयंती पर उनकाे याद किया। साेमवार काे साेशल मीडिया एक्स पर अपने पाेस्ट पर उन्हाेंने कहा, भारत रत्न और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री के. कामराज जी को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। के. कामराज काे याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा , उन्हाेंने एक सच्चे देशभक्त और जनता के नेता के ताैर पर अथक रूप से काम किया और हमारे समाज के सबसे कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए दूसरों को प्रेरित किया। कालवी थंथाई के रूप में…
रांची। मुहर्रम को लेकर रांची में सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। ये फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक से विभिन्न थाना क्षेत्र में किया गया। फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ और रांची पुलिस के जवान शामिल रहे। शहर के संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं, मुहर्रम के जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था पर खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। मार्च में सीआरपीएफ महिला बटालियन के 232 जवान भी शामिल रहे।
कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णानगर में सोमवार को करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान जसोदा देवी (54) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महिला के घर के बगल में शादी समारोह था, जहां बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गई। आनन-फानन में उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच-पड़ताल कर रही है।
रांची। झारखंड के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर लगातार राजनीति भी गरम हाेती जा रही है। पूर्व में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर झारखंड पुलिस का स्पेशल ब्रांच भी अलर्ट जारी कर चुका है। इस बीच तीन जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह कार्य योजना तैयार कर संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ पर ब्रेक लगाए। झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल के रास्ते बांग्लादेशी घुसपैठ लगभग एक दशक से होता आ रहा है। अब यह समस्या जटिल रूप ले चुकी है। ऐसे…