नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सिनेमा देखने को अधिक समावेशी और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब श्रवण बाधित और दृष्टिबाधित लोगों के लिए फिल्म थियेटरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के सबटाइटल देना होगा। इस दिशा में कदम उठाते हुए ई-सिनेप्रमाण मॉड्यूल जारी किया है। आवेदक अब दिशा-निर्देशों में निर्दिष्ट अनुसार श्रवण और दृष्टिबाधित लोगों के लिए आवश्यक एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं के साथ अपनी फिल्में लागू एवं जमा कर सकते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन के लिए प्रभावी तिथि 15 सितंबर 2024 निर्धारित की…
Author: shivam kumar
मुंबई। मुंबई स्थित फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने सोमवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष कंपनी के दाखिल डीआरएचपी के मुताबिक 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ पूरी तरह से 1.20 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू है। इस आईपीओ में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण भी शामिल है। इसके अलावा इसमें कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को छूट दी जा रही है। फैबटेक टेक्नोलॉजीज…
नई दिल्ली। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने नई दिल्ली से कुआलालंपुर के बीच रोजाना नॉन-स्टॉप दैनिक उड़ान की शुरुआत की है। एयर इंडिया की एयरबस ए320 नियो (नया इंजन विकल्प) विमान द्वारा संचालित ये उड़ान 15 सितंबर को स्थानीय समयानुसार 2043 बजे कुआलालंपुर में लैंड किया। एयर इंडिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि हमने राजधानी नई दिल्ली और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बीच अपने नए नॉन-स्टॉप रूट के उद्घाटन का जश्न मनाया। कंपनी ने कहा कि यह मलेशियाई यात्रियों के लिए एयरलाइन के विश्वव्यापी नेटवर्क तक पहुंचने के लिए नए…
प्रधानमंत्री ने चौथे ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिनेबल एनर्जी इनवेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन -ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनने को प्रयासरत है भारत: नरेन्द्र मोदी गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए भारत ने 20 हजार करोड़ रुपये का ग्रीन हाइड्रोजन मिशन लाॅन्च किया गया है। देश में वेस्ट टू एनर्जी का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। क्रिटिकल मिनरल से जुड़ी चुनौतियों के लिए पहचान के लिए सर्कुलर एप्रोच को प्रमोट किया जा रहा है। रियूज और रिसाइकिल से संबंधित बेहतर तकनीक…
किश्तवाड़। किश्तवाड में सोमवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनसी और कांग्रेस कहती है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि क्या अनुच्छेद 370 वापस होना चाहिए?… पहाड़ी और गुर्जर भाइयों को जो आरक्षण मिलता है, अनुच्छेद 370 बहाल होने पर वह नहीं मिल पाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि मैं कश्मीर का माहौल देख रहा हूं, न तो फारूक अब्दुल्ला और न ही राहुल गांधी यहां सरकार बना रहे हैं। अनुच्छेद 370 अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है।…
रांची। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने छह इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। इससे संबंधित आदेश सोमवार को एसएसपी कार्यालय से जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार राम कुमार वर्मा को बुंडू थाना, विमल किंडो को धुर्वा, आलोक सिंह को अरगोड़ा, अनिल कुमार तिवारी को ओरमांझी और दिग्विजय सिंह को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि आनंद कुमार मिश्रा को पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित किया गया है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
– वरूणा नदी में पलट प्रवाह से बाढ़ का पानी बस्तियों में पहुंचा,हजारों परिवार प्रभावित वाराणसी। जिले में गंगा का जलस्तर अब खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। गंगा की लहरें आबादी क्षेत्र में पहुंच गई है। तटवर्ती क्षेत्र के गांव और मोहल्ले चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गए है। गंगा की सहायक नदी वरूणा में पलट प्रवाह से बाढ़ का पानी अब मोहल्लों में कहर बरपाने लगा है। लोग घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर रह रहे है। केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी बाढ़ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को सुबह आठ बजे…
बलिया। जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव में रविवार देर रात हमलावरों ने एक 26 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने सोमवार सुबह चार नामजद आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार अपयाल निवासी शारदानंद सिंह के पुत्र जीतू सिंह गांव में मंदिर पर चल रहे भंडारे से वापस घर जा रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे चार-पांच युवकों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद फरार हो गए। घायल युवक…
– चुर्क से चोपन रेल मार्ग अवरूद्ध, रूट डायवर्ट कर जम्मूतवी एक्सप्रेस काे गढ़वा से रूट गंतव्य के लिए निकाली गई सोनभद्र। चुर्क से चोपन के लिए जा रही रेल खण्ड मार्ग पर भारी बारिश के कारण पहाड़ का मलबा गिर जाने से चुनार से चोपन के लिए जा रही मालगाड़ी का इंजन के चार पहिया पटरी से नीचे उतर गए। रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का मलबा गिरने व रेलवे ट्रैक अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार सोमवार की भोर में ब्रम्ह बाबा पुल के पास घाघर नदी पोल संख्या 159/21…
कोलकाता। आरजी कर मामले में गिरफ्तार मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाना के पूर्व ओसी (ऑफिसर-इन-चार्ज) अभिजीत मंडल को सोमवार को सीबीआइ ने स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा। सीजीओ कॉम्प्लेक्स से दोनों को बहर निकालकर सियालदह के बीआर सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच की गई। इससे पहले रविवार को भी दोनों की स्वास्थ्य जांच हुई थी और बाद में सीबीआइ ने उन्हें सियालदह अदालत में पेश किया था। आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में अभिजीत को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया था। वह…
कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर-छात्रा की हत्या और बलात्कार मामले में सीबीआइ ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल से आमने-सामने पूछताछ की योजना बनाई है। जांचकर्ताओं का दावा है कि घटना के दिन 9 अगस्त को डॉक्टर के शव मिलने के बाद संदीप और अभिजीत के बीच सबसे अधिक बातचीत हुई, जिसका कॉल डिटेल्स से पता चला है। सीबीआइ अधिकारियों ने बताया कि संदीप से अब तक 14 बार में करीब 200 घंटे की पूछताछ की जा चुकी है, जबकि अभिजीत से आठ बार में लगभग 40 घंटे तक पूछताछ…
