रांची। झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार सुबह डेढ़ घंटे बिजली गुल रही। इस वजह से कोर्ट में अंधेरा छा गया और सभी काम थम गये। बजली तकनीकी गड़बड़ी के कारण बाधित हुई थी। हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने नाराजगी जतायी और राज्य के मुख्य सचिव एवं ऊर्जा सचिव को तलब किया। इसके बाद ये दोनों अधिकारी कोर्ट में हाजिर हुए। मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण सुबह 9:15 बजे से 11:00 बजे तक हाइकोर्ट में बिजली चली गयी। इस वजह से अधिवक्ताओं के वर्किंग एरिया में अंधेरा छा गया। सारे काम ठप हो गये। बिजली…
Author: shivam kumar
गोपालगंज। राजेंद्र बस स्टैंड की 85 कट्टा 9 धुर जमीन को फर्जी तरीके से निजी व्यक्ति के नाम से जमाबंदी किए जाने का मामला तुल पकड़ते जा रहे है। सदर एसडीओ के जांच के बाद नए नए मामलें का खुलासा सामने आ रहा है। शहर में लगभग 500 करोड़ की सरकारी भूमि पर भू-माफियों ने फर्जी जमाबंदी के आधार पर लगभग 100 एकड़ भूमि पर कब्जा किया है। इसी कड़ी में राजेंद्र बस स्टैंड की भूमि खाता नंबर 57,65,178 तथा 179 खेसरा नंबर 106,162,161,157 और 121 रकबा एक विधा 85 कट्टा 9 धुर कुचायकोट थाना के सासामुसा गांव के अजय…
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को देश को नयी सौगात देंगे। उस दिन 11 नयी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया जायेगा। इसके लिए रेलवे की ओर से जमशेदपुर में तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस मौके पर पीएम टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके साथ ही अन्य जगहों से 10 वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी शुरू होगा। टाटानगर स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन परिसर से सरकारी योजनाओं की सौगात देशवासियों को देंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री बिष्टुपुर गोपाल…
रांची। लालपुर निवासी हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की हत्या मामले में मुख्य साजिशकर्ता लोकेश कुमार चौधरी के बॉडीगार्ड धर्मेंद्र कुमार तिवारी की ओर से दायर क्रिमिनल अपील की सुनाई झारखंड हाइकोर्ट में हुई। मामले में धर्मेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जमानत का आग्रह करते हुए दायर हस्तक्षेप याचिका (आइए) पर दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गयी। उसके बाद हाइकोर्ट की खंडपीठ ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। आरोप है कि धर्मेंद्र ने लोकेश के कहने पर अपनी बंदूक से गोली चलायी थी, जिससे हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की मौत हो गयी थी। धर्मेंद्र आर्मी से…
गुवाहाटी। हिंसा फैलाने की एक योजना को नाकाम करते हुए असम पुलिस ने ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिले से दो ग्रेनेड बरामद किये हैं। असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के मुताबिक आज तड़के एक गुप्त सूचना के आधार पर डिब्रूगढ़ जिले के मोरान के निकटवर्ती ज्योतियनि गांव में पुलिस ने एक अभियान चलाकर दो ग्रेनेड बरामद किये। यह अभियान असम पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने चलाया। ऊपरी असम में हिंसा फैलाने की योजना को नाकाम कर दिया गया है।
अररिया। फारबिसगंज के एक होटल के सभागार में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ गुरुवार को नागरिक अधिकार मंच की ओर से तहफ्फुज औकाफ कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता अल इंडिया मिल्ली काऊंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनीसुर रहमान कासमी ने किया वहीं मंच संचालन मौलाना आस मोहम्मद द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कांफ्रेंस में शामिल हुए मुस्लिम विद्वान और उलेमाओं का धन्यवाद ज्ञापन मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मौलाना अनीसुर रहमान कासमी ने कहा की सरकार के द्वारा जो वक्फ संशोधन बिल लाया गया है, उसके स्वरूप के साथ छेड़छाड़ का कड़ा विरोध…
रांची। झारखंड हाइकोर्ट ने रांची नगर निगम से कहा कि राजधानी रांची में बगैर मैप स्वीकृति के चल रहे रूफ टॉप बार एवं रेस्टोरेंट को तत्काल बंद करें। हाइकोर्ट की खंडपीठ ने रांची नगर निगम से कहा कि लालपुर क्षेत्र में कई रूफटॉप बार एवं रेस्टोरेंट चल रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मैप की स्वीकृति भी नहीं ली है। रूफटॉप बार एवं रेस्टोरेंट पर अंकुश लगा कर रांची नगर निगम एक्शन टेकन रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करे। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि रांची में अधिक संख्या में रूफ टॉप बार रेस्टोरेंट चल रहे हैं, इन्हे बंद किया…
रांची। सुप्रीम कोर्ट में झारखंड टेट (जेटेट) पास अभ्यर्थी की ओर से सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में सीटेट पास और झारखंड के पड़ोसी राज्य से टेट परीक्षा पास झारखंड निवासी अभ्यर्थी को शामिल करने के मामले में दायर एसएलपी पर गुरुवार को सभी पक्षों की सुनवाई पूरी हो गयी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। मामले में लगातार तीन दिनों तक बहस चली। प्रार्थी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता गोपाल शंकर नारायण, वरीय अधिवक्ता वी मोहना एवं झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा। उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट को…
गोड्डा में हेमंत सोरेन ने गिनायी सरकार की उपलब्धियां, कहा-हमें काम के आधार पर वोट मांगने का अधिकार है गोड्डा। बुधवार को गोड्डा जिले के महगामा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं, बल्कि गांव से चलने वाली सरकार है। आपको महसूस करने की आवश्यकता है कि विगत 20 सालों में आपने क्या खोया क्या पाया। हमारी सरकार बनते ही हमारे सामने कोरोना की चुनौती थी, लेकिन…
ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां इंडिया एक्स्पो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भारत का सही समय है। आप सही समय पर सही जगह पर हैं। 21वीं सदी के भारत में आज का भारत दुनिया काे भरोसा देता है। सेमी कंडक्टर की दुनिया से जुड़े लोग यह जानते होंगे कि डायोड क्या है। इसमें दोनों तरफ एनर्जी जाती है। उसी प्रकार उद्यमियों और सरकार के बीच का रिस्ता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। डिजाइनिंग की दुनिया में भी…
कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने बुधवार को कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में चार जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार इन चार जूनियर डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। अब तक इस मामले में सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अस्पताल से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सीबीआइ इस मामले में और साक्ष्य जुटाने के प्रयास में है, ताकि जांच को और तेज किया जा सके। खबर लिखे जाने तक चारों…
