रांची। राज्य के मनरेगा कर्मियों को अब तक सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं दिया जा सका है। ग्रामीण विकास विभाग ने प्रस्ताव जरूर बनाया था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस पर मंजूरी नहीं मिल पायी है। सामाजिक सुरक्षा के तहत मनरेगा अंतर्गत सृजित पद के विरुद्ध कार्यरत प्रति कर्मी को राज्य सरकार की ओर से दो वर्ष के लिए पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिये जाने का प्रस्ताव है। वहीं, दुर्घटना से मृत्यु के उपरांत उनके वैध उत्तराधिकारी को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने की योजना है। हालांकि,…
Author: shivam kumar
रांची। स्मार्ट मीटर 1 सिंतबर से प्रीपेड मोड पर काम करने लगेंगे। इसके साथ ही जेबीवीएनएल द्वारा नयी व्यवस्था भी लागू कर दी जायेगी। सिंतबर महीने से नयी व्यवस्था पूर्णत: लागू हो जायेगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। झारखंड बिजली वितरण निगम की मानें तो उपभोक्ता बिजली बिल समेत बिजली संबंधी अन्य जानकारी व्हाट्सएप पर ले सकते हैं। वहीं, जेबीवीएनएल के पास जिन उपभोक्ताओं का रजिस्टर्ड व्हाट्सएप नंबर है, उन्हें व्हाट्सएप मैसेज के जरिये इसकी जानकारी दी गयी है। जेबीवीएनएल के मोबाइल नंबर 9431135503 पर व्हाट्सएप से जुड़ सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टॉल…
रांची। सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपी अमित अग्रवाल ने रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में अपनी जमानत की गुहार लगायी है। इडी ने इस संबंध में कांड संख्या 01/2023 दर्ज किया है। दरअसल, लैंड स्कैम की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम की गिरफ्तार हो चुकी है। सभी…
अवैध खनन केस: पंकज मिश्रा ने फिर मांगी बेल रांची। साहिबगंज में अवैध खनन के जरिये अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोपी पंकज मिश्रा ने रांची पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) से जमानत की गुहार लगायी है। पंकज मिश्रा की याचिका पर 27 अगस्त को सुनवाई होगी। इससे पहले भी पंकज मिश्रा इसी केस में रांची इडी कोर्ट से बेल मांग चुके हैं। लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। इडी ने जुलाई 2022…
रांची। ब्रिजफोर्ड स्कूल की महिला कर्मचारी ने पत्थर खदान में कूद कर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित ब्लू पौंड के नाम से फेमस पत्थर खदान में मंगलवार को घटी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खदान से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। मौके पर कोई सुसाइड नोट की बरामद नहीं हुआ है। दूसरी ओर पुलिस की टीम ने मृतका के परिजनों से भी घटना के संबंध में…
जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को उड़ान भरने के बाद ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई। विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। चालक दल का पता नहीं चल पाया है। विमान में दो चालक सवार थे। उम्मीद की जा रही है कि विमान की क्रैश लैंडिंग के वक्त दोनों पायलट इजेक्ट कर गये होंगे। फिलहाल, दोनों की खोजबीन में हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज दिन के 11:00 बजे एक ट्रेनी विमान ने सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरा था लेकिन थोड़ी ही देर बाद…
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला में मंगलवार सुबह लगातार दो बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। मगर किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का पहला भूकंप सुबह 6ः45 बजे 34.17 उत्तरी अक्षांश और 74.16 पूर्व देशांतर पर 5 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में था। उन्होंने बताया कि 4.8 तीव्रता का दूसरा भूकंप सुबह 6ः52 बजे 34.20 उत्तरी अक्षांश और 74.31 पूर्व देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र भी बारामुला में था। अधिकारियों ने…
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने जिले के जमुआ थाना इलाके में तीन ट्रको में लोड 128 टन अवैध कोयला जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में महताब आलम जमुड़िया तथा जीव लाल राय शामिल है। बताया गया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को यह सूचना मिली थी कि तीन ट्रक पर अवैध कोयला जमुआ के रास्ते बिहार के जमुई की तरफ भेजी जा रही है। एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया । टीम ने जमुआ थाना के गौशाला मोड़ के परगोडीह के पास वाहन चेकिंग…
रांची। उत्पाद विभाग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल से स्प्रिट लेकर आ रहे टैंकर को ओरमांझी में जब्त किया। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल से आ रहे एक स्प्रिट टैंकर को साथ हरदीप सिंह, प्रवीण शर्मा को गिरफ़्तार किया गया। साथ ही टैंकर के आगे आगे चल रहे एक अन्य वाहन को भी ज़ब्त किया गया। उक्त वाहन से मनप्रीत सिंह को गिरफ़्तार किया गया। जो मोबाइल से टैंकर के ड्राइवर को आगे की गतिविधि की सूचना दे रहा था। उत्पाद विभाग के…
गुवाहाटी। पहली असमिया कॉमेडी फिल्म लोकल कुंग फू का तीसरा संस्करण एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ गई है। सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का पोस्टर अनावरण और ट्रेलर लॉन्च मंगलवार को गुवाहाटी के काहिलीपारा स्थित ज्योतिचित्रबन में किया गया। लोकल कुंग फू केनी देओरी बसुमतारी के निर्देशन में बनी असमिया कॉमेडी फिल्म है। इसे भारत की पहली कुंग फू फिल्म भी कहा गया है। इसकी कहानी गुवाहाटी के एक साधारण लड़के, उसकी प्रेमिका और कई पागल किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के पहले संस्करण के पात्र बोनजो, डुलू, तानसेन, मोंटू दा,…
रांची। तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पौंड में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खदान से बाहर निकाला। मृतक की पहचान पायल सिंह के रूप में की गई है। वह ब्रिजफोर्ड स्कूल की कर्मचारी थी। ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
