मीरजापुर, 18 जून (हि.स.)। लखनऊ से वापस लौटते समय सोमवार की देर रात कार सवार नगर पालिका मीरजापुर के आउटसोर्सिंग कर्मचारी सहायक जेई पद पर तैनात आयुष जायसवाल की मौत हो गई। कार में सवार अन्य दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जेई की असमायिक मौत पर नपाकर्मियों ने शोक व्यक्त किया। लखनऊ से वापस लौटते समय कार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण पलट गई। घटनास्थल पर ही आयुष की मौत हो गई। उनके साथ सवार दो लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौत की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, पूर्व नपाध्यक्ष…
Author: shivam kumar
लखनऊ। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्य सचिव ने उन्हें दोबारा से गृह मंत्री बनने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। केन्द्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश में चल रहे सरकारी कामकाज की स्थिति से अवगत कराया। करीब 20 मिनट तक केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर यूपी के मुख्य सचिव से बातचीत का दौर चला। इस शिष्टाचार भेंट को कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित एक कार गैराज में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर कई कारें जलने लगी। इस बीच आग से सीएनजी कारों में धमाके से उड़ गई। आग की लपटें और धमाकों की आवाज से गैराज के आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 20 गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई हैं। चिनहट पुलिस के मुताबिक देवा रोड पर बाबा हॉस्पिटल के पास बने एक कार गैराज में आज सुबह…
कोलकाता़। कंचनजंघा एक्सप्रेस में सवार उन यात्रियों की भयानक यात्रा आखिरकार मंगलवार तड़के संपन्न हुई जब दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन सियालदह स्टेशन पहुंची है। मंगलवार सुबह 3:16 में यह ट्रेन सियालदह स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर यात्रियों की प्रतीक्षा में नगरपालिका एवं शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम मौजूद थे। सियालदह डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) दीपक निगम और अन्य रेलवे अधिकारी भी मौजूद थे। ट्रेन से उतरने के बाद फिरहाद ने यात्रियों से बात की। रेलवे अधिकारियों ने भी यात्रियों से बात की। वे यह भी पूछते नजर आए कि किसी यात्री को कोई शारीरिक समस्या तो नहीं है।…
बोकारो। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ में सोमवार देर रात सीआइएसएफ के जवान ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। संजीत उर्फ संदीप ने पहले अपनी पत्नी को गला दबा कर मार डाला। इसके बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सीआइएसएफ जवान संजीत उर्फ संदीप वर्तमान में हल्दिया जिला में पोस्टेड था। शव को बाथरूम में छिपाया, बेटे को कमरे में किया बंद घटना को अंजाम देने से पूर्व उसने अपने बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पत्नी की गला दबा कर हत्या कर शव को बाथरूम में छिपा…
रांची। साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा गंगा नदी पर फेरी के लिए निकाले गये टेंडर को चुनौती देने वाली याचिका पर अब बुधवार को हाइकोर्ट में सुनवाई होगी। मंगलवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की बेंच में इस मामले की आंशिक सुनवाई हुई। दरअसल साहिबगंज अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के गवाह अंकुश राजहंस यादव ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि साहिबगंज जिला प्रशासन खनन माफिया के सिंडिकेट को लाभ देने के लिए जबरन नियमों को बदल रहा है। नियमों में जो बदलाव किये गये हैं, उससे किसी…
रांची। जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में अभियोजन गवाही पूरी हो गयी। अब मामले में 3 जुलाई को आरोपियों का बयान कोर्ट में दर्ज होगा। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से मामले के अनुसंधानकर्ता और एक सरकारी गवाह समेत 30 गवाहों की गवाही दर्ज करायी गयी है। अभियोजन पक्ष ने साक्ष्य के तौर पर एफएसएल की रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की है। हत्याकांड के आरोपी मुनावर अफाक सरकारी गवाह बन गया है। जिसने मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर, राहुल कुजूर समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गवाही दी है। 30 मई 2022 को कमल भूषण की हत्या हुई थी।…
जमशेदपुर। जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित के घर पर धावा बोल दिया। सूचना पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस आरोपित के परिजनों को ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर थाने ले गई। बताया जाता है कि रहमतउल्लाह मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद अमजद (42) की उसके बड़े भाई मोहम्मद अहमद ने मंगलवार को लोहे के पाइप से पीट-पीट कर जान ले ली। वह ऑटो चलाता था। बताया जाता है कि अमजद बड़े भाई के घर कटहल तोड़ने गया था।…
रांची। अपर न्यायायुक्त एमके वर्मा की अदालत ने मंगलवार को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के दोषी विनय कुमार पासवान को 12 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने 26 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना की राशि नहीं भरने पर एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। इस मामले में पीड़िता ने चुटिया थाने में कांड संख्या 82/2019 दर्ज कराया था। पीड़िता और आरोपित दोनों के बीच चार साल से प्रेम संबंध था। विनय पीड़िता को बहला फुसलाकर चुटिया के एक होटल में ले जाकर संबंध बनाया था और शादी का झांसा…
-इंडी गठबंधन के कई नेताओं को लिखा पत्र नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और शरद पवार से मिलने के लिए समय मांगा है। इसके लिए इन नेताओं को पत्र लिखा है। स्वाति मालीवाल ने आज मंगलवार (18 जून) को लिखे गए पत्र में कहा है कि वह जवाब और प्रतिक्रिया का इंतजार करेंगी। सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुए मारपीट मामले को लेकर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी…
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वाराणसी पहुंच गए हैं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केन्द्रीय कृषि मंत्री का स्वागत प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य,प्रोटोकाल प्रभारी भाजपा शैलेश पांडेय आदि ने किया। एयरपोर्ट से केन्द्रीय कृषि मंत्री शहर के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी शाम चार बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले यहां मेहंदीगंज में किसानों से संवाद करेंगे। सभा में ही 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त…