नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोना एक और माइलस्टोन कर आज 80 हजार रुपये के स्तर को पार कर गया। सोने की कीमत आज 420 रुपये से 450 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है। इसी तरह चांदी की कीमत भी आज 2,000 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गई है। सोने की कीमत में आई इस तेजी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 80,230 रुपये से लेकर 80,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 73,560 रुपये से लेकर 73,410 रुपये…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ खुला था, वहीं निफ्टी ने मामूली कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से दोनों सूचकांक में बड़ी गिरावट आई, लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इन दोनों सूचकांकों ने रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली। पहले 1 घंटे का कारोबार होने…
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज लगातार तीसरे दिन कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर गिरावट का रुख बना हुआ है। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निराशा का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स 400 अंक की कमजोरी के…
रावलपिंडी। पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज मीर हमजा को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है ताकि वह कराची में अपने रिहैबिलिटेशन पर काम कर सकें। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे और निर्णायक टेस्ट के पहले दिन इस बात की घोषणा की। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी को अपने दाहिने ग्लूट में कुछ परेशानी थी। तीसरे टेस्ट से पहले उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी सत्र में ट्रेनिंग या गेंदबाजी नहीं की और मंगलवार को उन्हें पाकिस्तान टीम के फिजियोथेरेपिस्ट के साथ बैंड रिहैबिलिटेशन एक्सरसाइज करते देखा गया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को…
ढाका। बांग्लादेश में गृह मंत्रालय के सार्वजनिक सुरक्षा प्रभाग के पूर्व वरिष्ठ सचिव मुस्तफा कमालुद्दीन को आज चटगांव से गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी ढाका ट्रिब्यून की खबर में दी गई। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) की जासूसी शाखा के अतिरिक्त आयुक्त रेजाउल करीम मलिक ने मुस्तफा की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने मुस्तफा कमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान की सात, कर्नाटक की दो और असम की एक विधानसभा सीट के उपचुनाव में गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। कांग्रेस की सूची के मुताबिक राजस्थान के झुंझुनू से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबेर, दौसा से दीनदयाल बैरवा, देवली उन्नीआरा से कस्तुर चंद मीणा, खिनसवार से रतन चौधरी, सलूंबर से रेशमा मीना और चौरासी से महेश रौट को उम्मीद्वार बनाया गया है। रामगढ़ और सलूंबर सीटें कांग्रेस नेता जुबेर खान और भाजपा के अमृत लाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई हैं। राजस्थान की इन सात सीटों के उपचुनाव के लिए…
गांडेय। गांडेय से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को निर्वाची अधिकारी गुलाम समंदानी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। कल्पना सोरेन ने इस दौरान दो सेट में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और JMM नेता महा लाल सोरेन समेत कई मौजूद थे। जिसमें एक सेट के प्रस्ताव खुद महा लाल सोरेन बने थे।
रांची। इडी की रेड राजमहल विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव के घर पर इडी ने रेड की है। सुनील यादव आज निर्दलीय पर्चा भरने वाले है। छापेमारी के दौरान इडी की 3 सदस्यीय टीम उनके भाई दाहू यादव की तलाश में करीब आधा घण्टे तक घर पर रुकी। फिलहाल यह रेड जारी है।
जामताड़ा। जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार रविन्द्र नाथ महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने नाला विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दिया। इस मौके पर उनके तमाम समर्थक रविन्द्र नाथ महतो जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। बता दें, रविन्द्र नाथ महतो झारखंड विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी और नाला क्षेत्र का त्वरित विकास होगा।
श्रीनगर। श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 20 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले में छह गैर-स्थानीय श्रमिकों और एक कश्मीरी डॉक्टर मौत में शामिल दो आतंकवादियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। दोनों एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल और एक एके 47 राइफल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि फुटेज से पता चलता है कि हमलावर क्षेत्र की भौगौलिक स्थिति से अवगत थे। यह हमला शाम करीब 7.25 बजे कैंप में हुआ, जब कुछ कर्मचारी डाइनिंग एरिया में बैठे थे और अन्य डिनर के लिए जा रहे थे। यह कैंप सुरंग तक पहुंचने वाली सड़क के ठीक नीचे…
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की। भाजपा मुख्यालय प्रभारी और महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी सूची में राजस्थान से एक और उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें कुंदरकी विधानसभा सीट से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेन्द्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निशाद, मझवां…