रियो डी जेनेरियो। भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग एक बैठक में मुलाकात की। बैठक में पर्वतीय क्षेत्र पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग की सीमाओं से दोनों देशों की सेनाओं की वापसी की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। सीमाओं पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टकराव के दो बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली उच्चस्तरीय बैठक है। भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने…
Author: shivam kumar
रांची। बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ और देह व्यापार के लिए तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चार संदिग्धों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इडी ने बांग्लादेशी नागरिक रॉनी मंडल, संदीप चौधरी और उनके भारतीय सहयोगी पिंटू हलधर तथा पिंकी बासु मुखर्जी को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से अपने कार्यालय में लाकर उनसे पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में भेजते थे। इस मामले में रॉनी मंडल और संदीप चौधरी की…
रांची। अपर प्रशासक फिलवियुस बारला के नेतृत्व में मंगलवार को निगम के राजस्व शाखा के पदाधिकारियों और कर्मियों की एक टीम के साथ निगम क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, जल कर की जांच की गई। इस दौरान मुख्य रूप से गोपाल कॉम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड, अपर बाजार, कचहरी रोड स्थित विभिन्न घरों और प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के क्रम में जिन भवनों में होल्डिंग टैक्स काफी समय से बकाया पाया गया, उन्हें जल्द से जल्द कमर्शियल होल्डिंग कराते हुए कर का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन प्रतिष्ठानों में ट्रेड…
धनबाद। झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 20 नवंबर मतदान डाले जाएंगे। ऐसे में निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए धनबाद जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी की 63 एवं एसएसटी की 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार कड़ाई से जांच अभियान चला रही है। इस कड़ी में मंगलवार सुबह नौ बजे चिरकुंडा थाना क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक महिन्द्र पिकअप वैन से एक लाख रुपये नकदी बरामद किया है। इस संबंध में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि आज सुबह चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर नदी चेक पोस्ट पर स्टेटिक…
पलामू। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-दंगवार रोड में इमलियाबांध पुल के पास हथियारों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना पर हुसैनाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में चंदन कुमार पासवान (20), मनीष कुमार यादव (20) और इंद्रजीत कुमार शामिल हैं। हुसैनाबाद थाना प्रभारी…
राजद नेता राजेश यादव के निधन पर भोला यादव समेत अन्य पार्टी नेताओं ने जतायी संवेदना रांची। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक भोला यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यादव जी लगातार गरीबों, दलितों एवं शोषितों के उत्थान के लिए कार्य करते रहे हैं। वे लगातार झारखंड राजद के विस्तार के लिए कार्य करते रहे। वे मृदुभाषी, हाजिर जवाबी और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से हम लोगों ने एक सच्चा समाजसेवी खो दिया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता…
रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 406 बूथों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को गुलदस्ता और माला पहनकर रवाना किया गया। इस मौके पर मौजूद डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, डीडीसी रोबिन टोप्पो, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी और अन्य अधिकारियों ने मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षित तरीके से रवाना किया गया।
खूंटी। लॉयला इंटर कॉलेज खूंटी में मंगलवार को प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। विधानसभा निर्वाचन-2024 के तहत खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के पश्चात 23 नवम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर इवीएम और पोस्टल बैलेट के लिए प्रतिनियुक्त काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर को गहन प्रशिक्षण दिया गया। तीन घंटे तक चले सत्र में मास्टर ट्रेनर ने मतगणना प्रक्रिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी सभी एसओपी के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त श्याम…
बोले कृषि मंत्री,प्रदेश में तीन लाख 72 हजार मीट्रिक टन फॉस्फेटिक उर्वरक उपलब्ध वाराणसी। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि दिसंबर और जनवरी माह में किसानों को आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। समितियों में निजी उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश में तीन लाख 72 हजार मीट्रिक टन फॉस्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। कृषि मंत्री यहां सोमवार को सर्किट हाउस में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लेने के पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में 1.75 लाख मीट्रिक टन डीएपी और 1.97 लाख मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध…
हरदोई। एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर 26 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से हटाकर विभिन्न थानों में नवीन तैनाती मिली है। जबकि 26 पुलिसकर्मियों के लिए थाना स्थानांतरण के आदेश एसपी ने दिए। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में एसपी नीरज कुमार जादौन ने यह फैसला लिया। इस क्रम में उपनिरीक्षकों प्रेम प्रकाश मिश्रा, उमेश चंद्र तिवारी, धर्मेंद्र सिंह चंदेल, मुकेश कुमार, व्यास यादव, नजर मोहम्मद, दामोदर प्रसाद, राजेश कुमार, जय नारायण मिश्रा को पुलिस लाइन से हटाकर क्रमशः चौकी प्रभारी हरिहरपुर थाना टड़ियावां, चौकी प्रभारी बावन थाना लोनार, थाना सवायजपुर, थाना पचदेवरा, थाना टड़ियावां, थाना सुरसा, थाना बघौली,…
कोलकाता। अभिषेक बनर्जी की बेटी को धमकी देने के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सात आईपीएस अधिकारियों की सूची जमा की है। इन अधिकारियों में पांच महिलाएं हैं, जिनका मूल निवास बंगाल के बाहर है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि मामले की जांच के लिए बंगाल कैडर के सात आईपीएस अधिकारियों की सूची प्रस्तुत की जाए, जिनमें से कम से कम पांच महिलाएं हों और उनका निवास बंगाल से बाहर हो। राज्य सरकार ने सोमवार को इस आदेश का पालन करते हुए सूची प्रस्तुत की। कुछ समय पहले आरजी कर अस्पताल कांड…
