ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के करीब तीन महीने बाद अवामी लीग की छात्र इकाई ने रविवार को राजधानी ढाका में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। हालांकि, मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार ने विरोध प्रदर्शन करने के खिलाफ अवामी लीग को सख्त चेतावनी जारी की है। शनिवार को यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने अवामी लीग को फासिस्ट पार्टी बताते हुए कहा कि इसे बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी। उनका कहना है कि शेख हसीना के आदेश पर रैलियां निकालने वालों के खिलाफ कानूनी एजेंसियां कठोर…
Author: shivam kumar
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को व्हाइट हाउस में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस की तरफ से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर को सुबह 11 बजे बाइडेन और ट्रम्प ओवल ऑफिस में मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब ट्रम्प की व्हाइट हाउस में वापसी होने तारीख नजदीक आ रही है। अमेरिका में 5 नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक वापसी की। इस चुनाव में ट्रम्प ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया। इसके साथ ही वह अमेरिका…
काठमांडू। इस वर्ष 06 दिसंबर को होने वाले विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। जनकपुरधाम के जानकी मंदिर में होने वाले विवाह महोत्सव में अयोध्या से बारात लाने का निमंत्रण देने के लिए जल्द ही अयोध्या में प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वयं जाने की तैयारी है। शनिवार को जनकपुरधाम के जानकी मंदिर परिसर में विवाह पंचमी की तैयारी को लेकर सर्वपक्षीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में मधेश प्रदेश सरकार, जानकी मंदिर के महंथ, जिला प्रशासन, स्थानीय सुरक्षा अधिकारी, उद्योग व्यापार संघ, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संघ संस्थाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति रही। इस बैठक में विवाह…
रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को रांची के ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन क्षेत्रों में ड्रोन पैराग्लाइडिंग एंड हॉट एयर बलांस पूर्णतः वर्जित एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर ने नो ड्रोन जोन घोषित किया है। साथ ही अनुमंडल दण्डाधिकारी ने बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी की है। यह निषेधाज्ञा सुबह 06:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।
नई दिल्ली। कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के खिलाफ रविवार को सिखों ने दिल्ली स्थित कनाडा उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग के बाहर बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात रहा है। कनाडा के उच्चायोग, चाणक्यपुरी जा रहे हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तीन मूर्ति मार्ग पर रोक दिया। इस दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इन लोगों के हाथों में विभिन्न नारे लिखे पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें हिन्दू सिख एकता और श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी का बलिदान, नहीं बंटेगा…
रांची। मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी के तट पर 51 अज्ञात शवों का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। मुक्ति संस्था के सदस्य रिम्स के मोर्चरी गृह से शवों को निकालकर जुमार नदी के तट पर लेकर गए। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि दी। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि मुक्ति संस्था द्वारा अबतक कुल 1883 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया। मौके पर रवि अग्रवाल, रतन अग्रवाल, सुदर्शन अग्रवाल, आशीष भाटिया, नीरज खेतान, संदीप कुमार, शिव शंकर शर्मा, राहुल चौधरी, सौरभ बथवाल,…
कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आज आ रहे हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। लालू प्रसाद यादव के अलावा राष्ट्रीय जनात दल के कई विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता भी इस सभा में मौजूद रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव भी मंच पर मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा के विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्माद इसराइल मंसूरी ने कहा कि लोग लालू प्रसाद…
रामगढ़। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग शुरू हो गई है। डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर रामगढ़ जिले में कुल 6 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट कोषांग कर्मी एवं पदाधिकारी द्वारा 85 वर्ष से अधिक वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं जो मतदान केंद्र जाने में सक्षम नहीं है, उन सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर कराया गया मतदान। अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि ने बताया कि 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। समाहरणालय कार्यालय ब्लॉक ए, पुलिस लाइन, परिवहन कार्यालय वाहन…
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मारांडी ने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जैसे हम अपना कार्य और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, वैसे ही वे भी अपना काम करने का अधिकार रखती हैं। बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सबसे पहले झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश में बड़े कारखाने और बांधों का निर्माण किया गया और…
जेएमएम की सरकार सहारा निवेशकों का पैसा दिलायेगी रांची। जेएमएम के केंद्रीय सचिव विनोद कुमार पांडेय ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर सहारा निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने का आरोप लगाया। पांडेय ने कहा कि बीजेपी की ओर से हाल के दिनों में अखबारों में एक विज्ञापन दिया गया। इस विज्ञापन में बीजेपी की ओर से वादा किया गया है कि सहारा निवेशकों को पैसा जल्द से जल्द वापस किया जायेगा। पांडेय ने कहा कि सहारा निवेशकों का पैसा दिलाने का मामला जिस मंत्रालय में आता है, वो मंत्रालय अमित शाह के मंत्रालय के अधीन आता है। कहा…
लोहरदगा। जनता ने राज्य के विकास के प्रति कार्य करने के लिए सरकार को बहुमत दिया था। इस सरकार ने पांच वर्षों में कोई काम नहीं किया और अब फिर से अपने झूठे वादों से जनता को भ्रामित कर रही है। हेमंत सरकार की उम्र अब बस 13 दिन। जनता बदलाव के लिए तैयार है। ये बातें आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने लोहरदगा में एनडीए उम्मीदवार नीरू शांति भगत के पक्ष में आयोजित पदयात्रा के दौरान कही। मौके पर उन्होंने लोहरदगावासियों से आगामी 13 नवंबर को एनडीए के पक्ष में अपना मत देने की अपील की। पदयात्रा में…
