नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और बिहार की लोक आस्था का पर्व छठ मंगलवार को नहाय खाए से शुरू हो गया है जो की आठ नवंबर तक चलेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से शुरु छठ महापर्व की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है । उन्होंने छठ पर्व अनुष्ठान के सफलतापूर्वक संपन्न होने की कामना भी की । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन । छठी मइया की कृपा से आप…
Author: shivam kumar
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र मंगलवार को जारी कर दिया। झामुमो, कांग्रेस और राजद ने मिलकर गठबंधन की सात गारंटियों की घोषणा की। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। घोषणा पत्र में कहा गया है कि गठबंधन की सरकार बनी, तो 10 लाख युवाओं को नौकरी और प्रति व्यक्ति सात किलो राशन देने का वादा किया गया। इसके अलावा प्रत्येक महिला को ढाई हजार रुपये प्रति माह और 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। ‘एक वोट-सात गारंटी’ नाम से…
लातेहार। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को महुआडांड़ के खेल स्टेडियम में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार ने झारखंड के गरीब, आदिवासी व मूलवासी के दु:ख दर्द को कम करने का काम किया है। चुनाव के बाद एक बार फिर झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने मनिका विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन के प्रत्याधशी रामचंद्र सिंह को विजयी बनाने की अपील की। कहा कि इवीएम के एक नंबर में गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र जी का बटन है। उसे आप इतना दबाएं की इसकी टीटी की आवाज दिल्ली का कान फाड़…
जेएमएम ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर शिकायत की, चुनाव आयोग से भी शिकायत की है -चुनाव आयोग ने यूपी में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर चुनाव की तिथि को आगे बढ़ा दिया, लेकिन झारखंड में नहीं बढ़ाया रांची। जेएमएम के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेसवर्ता में कहा कि पीएम की सुरक्षा का हवाला देकर हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर को रोक दिया गया। जबकि नियम के मुताबिक हेमंत के हेलिकॉप्टर को तय सीमा और परिधि के बाहर से उड़ान भरना था। कहा कि इसके लिए हमने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर शिकायत की है। ये एक गंभीर…
62000 आदिवासी गांव के लिए हमने अलग योजना बनायी है रांची। मंगलवार को हटिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी शक्तिशाली राकेट है। ये पार्टी झारखंड को नयी उंचाई ले जायेगी। कहा कि आपने राज्य बनने के बाद से अब तक 13 सीएम बनाये। हमारे एक भी सीएम पर केस नहीं हुआ। जेल नहीं गये। लेकिन यहां के दो-दो सीएम जेल गये। ये दोनों बीजेपी के नहीं थे। कहा कि बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास पर किसी गड़बड़ी का आरोप नहीं लगा। कहा कि हमने अलग राज्य बनाया। ये…
गिरिडीह। भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के बाद मंगलवार को गिरिडीह में धनवार के भाजपा प्रत्याशी सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेसवार्ता की। मौके पर जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, मुकेश जालान और विनय सिंह के साथ नवीन सिन्हा और राजेश जायसवाल भी थे। प्रेसवार्ता के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संकल्प पत्र राज्य हित में है। भाजपा ने विकास को लेकर रोडमैप तैयार किया है। इसी पर भाजपा काम करेगी। हर वर्ग मजबूत होगा। एक सवाल के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद राजकोष पर कोई बड़ा बोझ नहीं पड़ने…
हजारीबाग। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे ने मंगलवार काे झारखंड में इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने हजारीबाग के मांडू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। साथ ही राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि सोरेन सरकार ने झारखंड की जनता के हित में कई बड़े निर्णय लिए। सोनिया गांधी की वजह से भूखे लोगों को मिल रहा अन्न खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला बोला।…
रांची। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। राजनाथ सिंह लोहरदगा में आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत और रांची से भाजपा उम्मीदवार नवीन जायसवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जमीनी हकीकत से दूर हैं राजनीतिक दल जीत-हार को लेकर पार्टियां आश्वस्त नहीं आदिवासी हित के इर्द-गिर्द घूम रहा चुनवी मुद्दा अंडर करेंट पर भी ध्यान देने की है जरूरत विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। पहले फेज के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। भाजपा, आजसू, झामुमो, कांग्रेस, राजद समेत सभी दल के नेता ताबड़तोड़ रैलियां, जनसंपर्क, रोड-शो आदि करने में लगे हैं। मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे। सामान्य तौर पर वे अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं। वहीं, अगर राजनीतिक दलों के नेताओं से औपचारिक बातचीत करें, तो एकबारगी जीत को…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक चयन नियमावली में बदलाव राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता श्री शुक्ल ने सपा अध्यक्ष की पोस्ट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहते, तब चीफ सेक्रेटरी समेत तमाम बड़े अधिकारियों को केवल इसलिए बदल देते थे कि वो अधिकारी चाचा शिवपाल का करीबी हो गया है। फिर उसी चीफ सेक्रेटरी को भरे मंच से कहते थे जाओ मुलायम सिंह यादव के पैर…
कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव पद को अनैतिक मानकर उसे चुनौती दे दी गयी है। संघ के सचिव को पत्र भेजकर शिकायतकर्ता ने उनसे उनकी ही कार्य पद्धिति को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। अलीगढ क्रिकेट संघ से जुड़े रहे पूर्व पदाधिकारी ने यूपीसीए सचिव को पत्र भेजकर उनसे ही ‘सचिव’ के पद पर अवैध रुप से काबिज होने और जनसामान्य को भ्रमित करने के लिए पूछा है। यही नहीं कानूनी और नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराने के लिए उनको पत्र लिखा गया है। संघ के पदाधिकारियों की अनियमितताओं को दर्शाया गया है जैसे…
