नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल ने कहा कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों में सबसे अधिक विकास हुआ है। पूर्वोत्तर राज्यों प्रधानमंत्री की गारंटी परिलक्षित हुई है। सोनोवाल ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में पूर्वोत्तर राज्यों को हमेशा उपेक्षित रखा गया। वहां न सड़कें थीं, न कोई इंफ्रास्ट्रक्टचर था। सिर्फ अशांति थी। कानून व्यवस्था चरमराई थी। लोग असुरक्षित महसूस करते थे। ठीक इसके उलट पिछले साढ़े नौ साल में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार ने वहां…
Author: SUNIL SINGH
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। खड़गे ने संसद भवन परिसर में 2001 में हुए हमले के जांबाज वीरों की शहादत पर उन्हें बुधवार को श्रद्धांजलि देने के बाद एक्स पर लिखा -हम उनके अदम्य साहस को नमन करते हैं और सदैव उनके ऋणी रहेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। भारत, आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से एकजुट है। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे व पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित…
सीएम हेमंत सोरेन से आज मंगलवार को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) के ऑफिस नहीं गये. ईडी के अधिकारी सीएम से जमीन घोटाला मामले पूछताछ करने वाले थे. हालांकि इधर सीएम के आगमन को लेकर ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे. गौरतलब है कि आपकी योजना, अपपकी सरकार, आपके द्वार’ के तहत सीएम का दुमका जाने का कार्यक्रम पहले से तय है. ऐसे में उनका ईडी कार्यालय पहुंचने को लेकर पहले से संशय बना हुआ है.
रांची । झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण संचालित करने के लिए जहां एक तरफ तैयारी पूरी की जा रही है। दूसरी ओर विपक्ष की ओर से सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की गई है। इस शीतकालीन सत्र में छह कार्यदिवस होंगे, जिसमें सरकार की ओर से कई बिल भी सदन के पटल पर लाने की तैयारी की गई है। विधानसभाध्यक्ष ने 14 दिसंबर को शीतकालीन सत्र को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है, जिसमें सदन की कार्यवाही को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ राज्य…
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) शाम पांच बजे राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में तीन दिवसीय ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जीपीएआई 29 सदस्य देशों के साथ बहु-हितधारक पहल है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का संक्षिप्त सचित्र विवरण भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया है। ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से जुड़ी प्राथमिकताओं पर अत्याधुनिक अनुसंधान और व्यावहारिक गतिविधियों में मदद करके उसके सिद्धांत और व्यवहार के बीच अंतर को पाटना है। 2020 में जीपीएआई के संस्थापक सदस्यों में से एक भारत…
गंगटोक । तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने कहा कि बोधिचित्त के अभ्यास से जीवन आनंदमय बनता है। वह बचपन से इस पर अध्ययन और इसका नियमित अभ्यास कर रहे हैं। इस कारण आज 88 वर्ष की उम्र में भी वह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। उन्होंने यह संदेश आज (मंगलवार) सुबह सिक्किम की राजधानी गंगटोक के पाल्जोर स्टेडियम में आयोजित प्रवचन में दिया। दलाई लामा के ‘बोधिसत्व के 37 अभ्यास’ विषय पर केंद्रित प्रवचन कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग, मंत्री, विधायक, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय और दूसरे राज्यों के…
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक आज (मंगलवार) शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी। दोपहर डेढ़ बजे से भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भजनलाल शर्मा ने बताया कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक दल की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। विधायक दल की बैठक…
रांची । सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी के पास सोमवार की रात अपराधियों ने गोपाल श्रीवास्तव ति को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को रिम्स में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने और क्यों चलाई है। बताया जाता है कि गोपाल श्रीवास्तव का कोतवाली थाना के नजदीक हेलमेट और टायर का दुकान है। वह लाहकोठी, रातू रोड में अपोलो फार्मा में दवा लेने गया था। इसी दौरान अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। एक गोली…
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस सांसद के कथित कैश कांड पर लगातार हमलावर है। आज (मंगलवार) संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस पार्टी (कांग्रेस) का नाम करप्शन पार्टी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन आईएनडीआईए के कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उनमें कुछ जेल में तो कुछ बेल पर हैं। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि मोदी की गारंटी लोगों की सेवा की गारंटी है । भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने की गारंटी है। कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के साथ है। किरेन रिजिजू ने धीरज…
रांची: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का दायित्व मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया। आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। आज का दिन ऐतिहासिक है, जब उच्चतम न्यायालय ने भी कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग माना है। ऐसे दिन में प्रधानमंत्री से मिलना सौभाग्य की बात है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के गारंटी पर 2024 के लोक सभा चुनाव में झारखंड के सभी…
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायधीशों की पीठ ने सुबह 11 बजे आर्टिकल 370 पर फैसला पढ़ना शुरू किया। इस पीठ में मुख्य न्यायाधीश के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत शामिल थे। सितंबर माह में लगातार 16 दिनों तक सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की पीठ ने सोमवार को कहा कि आर्टिकल 370 अस्थायी प्रावधान था। संविधान के अनुच्छेद 1 और 370 से स्पष्ट है कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। भारतीय…
