झारखंड पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने, नफरत फैलाने और कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह के अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कसा है. डीजीपी एमवी राव के आदेश पर पूरे राज्य के सभी 24 जिलों में इसको लेकर धरपकड़ की गयी और केस दायर किया गया. कई जगहों पर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. झारखंड पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूरे राज्य के सभी 24 जिलों में कुल 103 लोगों पर नफरत फैलाने के आरोप में केस दायर किया गया है, जिसमें कुल 157 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसके तहत…
Author: azad sipahi desk
जमशेदपुर : जमशेदपुर के घोर नक्सल प्रभावित गुड़ाबांधा थाना में पदस्थापित जैप 6 के हवलदार पूरन चंद्र मुंडा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है| उधर गंभीर रूप से घायल हवलदार पूरन चंद्र मुंडा को टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया. वैसे हवलदार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. किसी बात को लेकर जवान तनाव में था. फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. जवान के सीने में गोली लगी है. घायल जवान चाकुलिया प्रखंड के शांतिनगर के बिहारीपुर का रहने वाला बताया जाता है. वही इस संबंध में विभागीय अधिकारी कुछ भी बताने…
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को रांची में तीन और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ये सभी कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के रहनेवाले हैं, हालांकि दो लोग आठ माह पहले तक आजाद बस्ती इलाके में रहते थे। रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन तीनों की सैंपल जांच की रिपोर्ट शाम को आयी। इन तीनों संक्रमितों को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। साथ ही तीनों के परिजनों को क्वारेंटाइन किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इन तीनों संक्रमितों के संपर्क में…
नई दिल्ली : देश में कोरोना संकट से बचने के लिए लॉकडाउन लागू है. इस बीच कई चीजों के दामों पर असर भी देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना के कारण जिंदा मुर्गा 35 रुपये से 40 रु किलो की कीमत पर बिक रहा है. ये दाम एशिया की सबसे बड़ी चिकन मंडी गाजीपुर का है. यहां 35-40 रुपये में जिंदा मुर्गा बिक रहा है. अगर कोरोना का रोना न होता, तो इस मुर्गे की असल कीमत 100 रु से भी ज्यादा होती. वहीं मंडी में गोश्त की कीमत करीब 75 से 100 रुपये के करीब बताई जा रही…
जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न चिन्हित सब्जी हाट बाजार में बेचने वाले सभी सब्जी विक्रेताओं की सूची तैयार की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि जब से लॉकडाउन शुरू हुई है तब से अभी तक सब्जी विक्रेताओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. चिन्हित स्थल पर जो पहले से सब्जी विक्रेता थे, जिन्हें स्थानान्तरित किया गया था, उनके अलावा कई अन्य लोग जिन्हें आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ा. वह सभी आज सब्जी बेचने हेतु इन स्थलों में आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर भीड़ बढ़ते जा रही है. खरीदारों से ज्यादा…
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय एवं टाटा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर तमिलनाडु की नंबर प्लेट लगे संदिग्ध गाड़ी को घूमते देखा जा रहा है. गाड़ी में 4 लोग सवार बताए जाते हैं. वैसे मामला इसलिए भी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है कि गाड़ी का जो नंबर है वह महज 2 अंकों का है. हालांकि इसकी जानकारी जिला परिवहन विभाग और एसबीआई को मिलते ही गाड़ी की खोज शुरू कर दी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी सुबह से ही कई मार्गों पर देखा गया है. उधर कुछ लोगों में संदिग्ध नंबर को लेकर दहशत भी देखा जा रहा है. हालांकि गाड़ी…
जमशेदपुर : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने गुरुवार को देश भर के सभी व्यापारियों को जो विभिन्न ई कॉमर्स प्लेटफार्मों पर पंजीकृत हैं को एक एडवाइजरी जारी किया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान तथा गृह मंत्रालय के किसी भी अन्य दिशा-निर्देश तक उन्हें ई-कॉमर्स पोर्टल पर केवल आवश्यकता वाली वस्तुओं को ही बेचना चाहिए जो आज गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप है. कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थलिया ने कहा कि गृह मंत्रालय जारी एडवाइजरी के क्लॉज़ 13 (i) में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ई कॉमर्स कंपनियां केवल आवश्यक…
जमशेदपुर : कोरोना वायरस के खतरे और सीमाओं के सीलिंग के बावजूद लोग दूरदराज से अपने घर आ ही जा रहे है. इनके आने जाने पर लेकिन आसपास के लोग लगातार नजर रख रहे है. कोरोना वायरस के खतरे के डर के बीच लोग लगातार स्वास्थ्य विभाग को सूचनाएं पहुंचा रहे है. इसके तहत जुगसलाई में मुंबई से आये पांच लोगों को पकड़ा गया. वे लोग मुंबई से आये थे और जुगसलाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवास में रह रहे थे. ये सारे लोग एक ही परिवार के थे. वैसे इन लोगों में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं…
सरायकेला : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट जारी है. जहां 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद लॉक डाउन पार्ट 2 शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी लोग इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के खतरे को नहीं समझ पा रहे. जी हां आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में. यह नजारा है झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय का. जहां लोग सारे नियम कानून को तोड़कर ऐसे उमड़ रहे हैं जैसे यहां कोई बड़ी योजना की जानकारी दी जा रही है. वैसे सभी यहां राशन लेने के लिए जुटे हैं.…
रांची : झारखंड में कोरोना के पैर पसारने से हर तरफ डर का मौहाल बना हुआ है। और यही कारण है कि रांची की सबसे बड़ी दवा दुकान आजाद फार्मा को बंद कर दिया गया है. आपको बता दे कि झारखंड की राजधानी में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस दुकान को बंद करना पड़ा है. इसका कारण यह है कि दवा दुकान का मालिक उसी बिल्डिंग में रहता है जहाँ 15 अप्रैल, 2020 को हिंदपीढ़ी में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था.और साथ ही दवा दुकान में काम करने वाले लोग सैकड़ों…
जमशेदपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के जमशेदपुर के एग्रिको स्थित आवास पर तैनात गार्ड के आवास में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. उधर आग की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गया. वैसे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर गैस सिलेंडर में आग लगी, लेकिन भगवान का लाख-लाख शुक्र कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. उधर आग की खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया वैसे अगर आग की लपटें आगे…