धनबाद। इस कड़ाके की ठंड में अभी कोयलांचल ठीक से जागा भी नहीं था कि सीबीआइ की विशेष टीम की छापामारी की खबर ने समूचे धनबाद में गर्माहट पैदा कर दी। कोयले के काले खेल में गड़े अपराध के मुर्दों को एक बार फिर उखाड़ने में धनबाद सीबीआइ की विशेष टीम जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बीसीसीएल बस्ताकोला के पूर्व महाप्रबंधक सह इजे एरिया के महाप्रबंधक पीके दुबे समेत बीसीसीएल के तीन अधिकारियों के ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह सीबीआइ की टीम ने दस्तक दी। जोड़ापोखर थाना के निकट दुबे के आवास में सीबीआइ टीम की छापामारी चल रही है। टीम के सदस्य पूछताछ के अलावा कागजात खंगाल रहे हैं।
इधर, बस्ताकोला क्षेत्र के केओसीपी आफिसर्स कॉलोनी में दो अधिकारियों के आवास पर सीबीआइ टीम का छापा चल रहा है। टीम प्रबंधक अरुण कुमार और सर्वे अधिकारी ललन सिंह के बेरा स्थित आवास में पूछताछ कर रही है। दोनों अधिकारियों के आवास में कई प्रकार के कागजों के जांच-पड़ताल कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किन मामलों में यह छापामारी चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों एनसी परियोजना में ओबी और कोल शॉर्टेज मामले में यह छापेमारी की गयी है। दोनों अधिकारियों के घरों में सीबीआइ की अलग-अलग टीम एक साथ पहुंची है। सीबीआइ की छापामारी से बस्ताकोला के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा धनबाद में एक एजेंट बीके झा के घर पर भी छापामारी की गयी है।
जानकारी के अनुसार सीबीआइ के अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह सात बजे धनबाद के बस्ताकोला एरिया स्थित बीसीसीएल के आॅफिसर्स कॉलोनी में केओसीपी परियोजना के मैनेजर अरुण सिंह, गोलकडीह के सर्वेयर ललन सिंह, एमके सिंह एरिया सर्वे आॅफिसर सहित बीसीसीएल के लगभग आधा दर्जन अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। सूत्रों कि माने तो मार्च 2018 में बीसीसीएल की गोलकडीह परियोजना के एनसी पैच में कोल स्टॉक में हुए गड़बड़झाले को लेकर सीबीआइ की टीम छापामारी कर रही है। उस वक्त ये तमाम अधिकारी इसी परियोजना में पदस्थापित थे, ऐसा बताया जाता है। इस छापामारी की जद में बीसीसीएल के जीएम स्तर के अधिकारी भी हैं। बता दें कि संबंधित एनसी पैच कोल स्टॉक में हेराफेरी को लेकर काफी लंबे समय से विवादों से घिरा रहा है। इसके चलते पहले भी यहां सीबीआइ द्वारा छापामारी की गयी है।
दस घंटे तक छापेमारी की :
जोड़ापोखर। सीबीआइ एसपी के दिशा-निर्देश पर जोड़ापोखर थाना के निकट जीएम बंगला में पीके दुबे के यहां सीबीआइ टीम ने 10 घंटे तक छापामारी की और कई कागजात खंगाले। श्री दुबे के परिजनों से भी पूछताछ की गयी। उसके बाद श्री दुबे को साथ लेकर सीबीआइ टीम भौंरा कार्यालय ले गयी। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सीबीआइ की सात सदस्यीय टीम जोड़ापोखर थाना के निकट भौंरा के महाप्रबंधक पीके दुबे के बंगले पर पहुंचे और गेट खुलवाने के बाद सीधे बंगला के अंदर घुस गये। टीम के सदस्यों ने जांच के दौरान दो-तीन फाइल लेकर बाहर आये और स्थानीय दुकान में फोटो कॉपी करायी। करीब पौने पांच बजे महाप्रबंधक पीके दुबे को ट्रैकसूट में ही अपने साथ भौंरा ले गयी। सूत्र बताते हैं कि बस्ताकोला एरिया से ओवर रिपोर्टिंग का मामला जुड़ा हुआ है। छापामारी के दौरान बंगला के आगे-पीछे काफी भीड़ जुटी हुई थी।