रांची। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने शनिवार को पिठोरिया थाना क्षेत्र में भारी वाहनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई वाहनों में कागजातों की कमी पायी गयी और कई वाहन ओवरलोड पाये गये। कागजातों की कमी वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।
थाने के सुपुर्द किये गये वाहन
इस दौरान डीटीओ द्वारा 51 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, दूसरी ओर एमवी एक्ट उल्लंघन को लेकर 10 वाहनों को जब्त करने की भी कार्रवाई की गयी। जब्त किये गये सभी वाहनों को पिठौरिया थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। डीटीओ का कहना है कि बिना सही पेपर लिये सड़क पर चलने वाले वाहनों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई होगी।
ओवरलोड वाहनों से दुर्घटना का खतरा
सड़क पर क्षमता से अधिक समान लेकर चलने वाले वाहनों के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। खासकर बिल्डिंग मटेरियल एवं कोयले की ढुलाई करने वाले वाहन ऐसा करते हैं। इस संबंध में डीटीओ ने बताया कि क्षमता से अधिक समान ओवरलोड लेकर चलने वाले वाहनों को कोई रियायत नहीं की जायेगी। मालूम हो कि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क भी खराब होती है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़क हल्के वाहनों के आवागमन को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं। लेकिन बड़े और ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क टूटती है। आम तौर पर जांच से बचने के लिए भी बिना कागजात या ओवरलोड चलने वाले वाहन इन सड़कों से गुजरते हैं।