धनबाद। जिले के ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापसारा आउटसोर्सिंग के समीप गुरुवार रात 11 बजे बिहार बंगाल नामक कॉलोनी में जोरदार आवाज के साथ अजय यादव का घर जमींदोज हो गया। लगभग एक सौ मीटर के दायरे में पांच फीट गहरा भू-धसान हुआ है। एक माह के भीतर कापासारा आउटसोर्सिंग में भू-धसान की यह पांचवीं घटना है।

आउटसोर्सिंग संचालक हरिशंकर पाण्डेय का कहना है कि भू-धसान प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का पुनर्वास कराया जा रहा है लेकिन लोग हटने को तैयार ही नहीं हैं। आसपास के सभी घरों में अवैध खनन कर कोयला अर्जित किया जाता हैं। इसके कारण लोग हटना नहीं चाहते हैं। इस क्षेत्र को पहले ही डेंजर जोन घोषित किया जा चुका हैं। साथ ही इस क्षेत्र में प्रवेश निषेध की घोषणा भी की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि बिहार बंगाल कॉलोनी में 60 से 70 घर हैं। यहां की कुल आबादी 300 सौ के आसपास है। ग्रामीणों का कहना है कि भू-धसान की वजह से जितने भी घर प्रभावित हुऐ हैं उन सभी का अविलंब पुनर्वास किया जाना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version