साहिबगंज। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचेंगे। रावसाहेब के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हैं।

भाजपा विधायक अनंत ओझा ने बताया कि केंद्रीय रेल राज्यमंत्री 17 जनवरी को सुबह ट्रेन से साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। राजमहल लोकसभा क्षेत्र में 17 और 18 जनवरी को पार्टी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

ओझा ने आगे बताया कि केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव का दो दिवसीय दौरा संगठनात्मक है। इस दौरान साहिबगंज और पाकुड़ जिले में पार्टी की स्थानीय इकाई ने संगठनात्मक बैठक आयोजित किया है। इन बैठकों में रेल राज्यमंत्री हिस्सा लेंगे। राजमहल लोकसभा कोर कमेटी, जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा के प्रमुख नेता बैठक में शामिल रहेंगे।

उन्होंने कहा कि रेल राज्यमंत्री पंचकठिया शहीद स्थल पर पूजा करेंगे और सिदो-कान्हो की जन्म स्थली भोगनाडीह जाएंगे। इस दौरान वे सिदो-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यर्पण करेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। रेल राज्यमंत्री को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। यही वजह है कि दानवे का दौरा दूसरी बार साहिबगंज में होने जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version