गिरिडीह (आजाद सिपाही संवाददाता)। मधुबन में 10 जनवरी को प्रस्तावित जनसभा व रैली के लिए सिदो-कान्हु विद्यालय चिरकी में बैठक हुई। मरांग बुरु सांवता सुसार बैसी के बैनर तले आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि पारसनाथ पहाड़ संथाल समाज का मरांगबुरु है। यह इस समाज का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। आरोप लगाया कि कि अभी केंद्र व राज्य सरकार मिलकर इसे जैनियों के हवाले करना चाहती है। मरांग बुरु पारसनाथ को जैन धार्मिक तीर्थक्षेत्र घोषित करने के विरोध में मधुबन में आगामी 10 जनवरी को विशाल आमसभा व रैली निकाली जाएगी। बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा, विचार-विमर्श व तैयारियों पर चर्चा की गयी। इसमें मधुबन व चिरकी के लोगों से अपील की गई कि आसपास के सभी ग्रामीण, व्यवसायी, दुकानदार, वाहन चालक, डोली मजदूर, डेली मजदूर, कोठी के कर्मचारी व समस्त आदिवासी मूलवासी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर इस आंदोलन में सहयोग करें तथा भारी संख्या में उपस्थित होकर एकता का परिचय दें।