रांची। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी ने कहा कि विधायक दल की बैठक पांच दिनों से प्रस्तावित थी।
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने डिप्टी सीएम के सवाल पर कहा कि जब स्थिति बदलेगी, उसके बाद बातें होंगी।

गठबंधन की बैठक कई मायने में अहम
आलमगीर आलम ने कहा कि 2022 में सरकार के अस्थिर होने की बात सामने आयी थी, तब भी महागठबंधन के विधायकों की बैठक सीएम आवास में हुई थी। उस वक्त 48 विधायक सरकार के समर्थन में खड़े थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version