20 जनवरी को मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ
रांची । जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को ईडी पूछताछ करने वाली है। इस दौरान विधि-व्यवस्था ना बिगड़े इसे लेकर ईडी ने झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को गुरुवार रात पत्र लिखा है। इसके अलावा ईडी की ओर से रांची एसएसपी को भी पत्र लिखा गया है।

ईडी के पत्र मिलने के बाद पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री हाउस, ईडी के रांची जोनल ऑफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि ईडी के अफसर जो मुख्यमंत्री हाउस में पूछताछ के लिए जाएंगे, उनके लिए भी ईडी कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक विशेष तौर पर स्कॉट की व्यवस्था की गई है। सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी 20 जनवरी को लगभग 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री से पूछताछ करेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठवें समन के बाद ईडी को पत्र भेजा और यह बताया कि ईडी की टीम 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास आकर उनका बयान दर्ज कर सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version