नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर इस्तीफा दे दिया है। सूत्र बताते हैं कि पिछले करीब एक सप्ताह से चल रही राजनीतिक घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री के बाद पूरे मामले में क्लाइमेक्स आ गया। रविवार सुबह करीब 11 बजे नीतीश कुमार मंत्री विजेंद्र यादव और संजय झा के साथ राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि इस्तीफा दे दिया है। जो सरकार थी उसको समाप्त करने की बात महामहिम राज्यपाल को बता दिया है। पार्टी के सारे लोगों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। काम करने नहीं दिया जा रहा था। जिस तरह से लोगों का दावा किया जा रहा था कि सारी मेहनत उनकी तरफ से ही की जा रही थी। अब अन्य पार्टियां मिलकर आगे का फैसला तय करेंगी। हमने बता दिया कि हमको लगा कि काम ठीक नहीं हो रहा है। सारा काम हम ही कर रहे थे, कोई कुछ कर ही नहीं रहा था। नीतीश कुमार ने कहा कि नई सरकार बनने का इंतजार कीजिए।
पीएम के एक कॉल के बाद सीएम नीतीश ने दिया इस्तीफा
जेडीयू सूत्र ने बताया कि रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नीतीश कुमार को फोन कॉल किया। इसके बाद नीतीश कुमार विजेंद्र यादव और संजय झा के साथ मिलकर राजपाल भवन पहुंचे और इस्तीफा सौंप दिया। नीतीश कुमार लगातार चाह रहे थे कि पीएम मोदी खुद सारी बातों को लेकर आश्वासन दें जिसके बाद ही वह फैसला लें। बता दें कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर सीएम नीतीश ने कहा था कि पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की खबर उन्हें कॉल करके नहीं बताई, बल्कि उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के बेटे को बताई जो जेडीयू के सांसद हैं। लेकिन नीतीश कुमार ने खुले मंच से पीएम मोदी को धन्यवाद कहा था। अब पीएम मोदी के एक कॉल के बाद ही नीतीश कुमार इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच गए।