रांची। केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने रांची के सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही सीसीएल के कार्यों की समीक्षा की। मौके पर सांसद महुआ मांझी विधायक समेत सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
सुरक्षा कर्मियों के कौशल को बेहतर बनाने में मिलेगी मदद
सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण सुरक्षा कर्मियों को ओरिएंटेशन और रिफ्रेशर प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है, ताकि उनके पेशेवर कौशल को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। अत्याधुनिक इनडोर और आउटडोर प्रशिक्षण सुविधाओं की विशेषता वाला यह केंद्र कर्मचारियों को उनकी क्षमताओं को बढ़ाने, सुरक्षित और अधिक कुशल संचालन सुनिश्चित करने के लिए सशक्त बनायेगा।सीसीएल से पहले किशन रेड्डी ने सीएमपीडीआई (सेंट्रल कोल प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट) में 5जी यूज केस टेस्ट लैब और कचरे से बनाये गये शोपीस का उद्गाटन किया था। साथ ही सीएमपीडीआई के कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी/ सीआरडी शंकर नागाचारी, निदेशक तकनीकी/पीएनडी अजय कुमार, निदेशक तकनीकी आरडीएनटी अच्युत घटक समेत अन्य मौजूद थे।
200 बेड के अस्पताल निर्माण कार्य का करेंगे शिलान्यास
बता दें कि केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं। पहले दिन वो रांची के सीएमपीडीआई और सीसीएल में आयोजित उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं दौरे के दूसरे दिन 10 जनवरी को वह कांके के सुकरहुट्टू स्थित रिनपास की जमीन पर 200 बेड के अस्पताल निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। कोयला मंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी बैठक कर सकते हैं। इस दौरान वे मुख्यमंत्री से कोयला कर्मियों की समस्याओं, बकाया राशि समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।