रांची। रांची के पूर्व डीसी और जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन ने रांची प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि उन्हें उन दस्तावेजों को देखने की अनुमति दी जाए, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने छापेमारी के दौरान जब्त किया था।

छवि रंजन का कहना है कि ये दस्तावेज उनके मामले की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, छवि रंजन की ओर से दाखिल चार्जशीट में इन दस्तावेजों का उल्लेख नहीं किया गया है। इस पर कोर्ट ने छवि रंजन से स्पष्ट करने को कहा है कि वह किस प्रकार के दस्तावेजों को देखना चाहते हैं।गौरतलब है कि इससे पहले, मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की अभियुक्त पूजा सिंघल ने भी इसी तरह की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि छवि रंजन की इस याचिका पर कोर्ट क्या फैसला सुनाती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version