रांची। जदयू विधायक सरयू ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस विभाग में 700 करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका जतायी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कोविड काल में आपदा राहत कोष से मिले करीब 700 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है।

इसमें घोटाला की आशंका है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारा से इसकी जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा है कि संबंधित पदों पर लंबे समय से कुंडली मारकर बैठे अधिकारियों को तुरंत हटायें। इसके बिना जांच संभव नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version