त्रिची। तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर त्रिची पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा और अन्नाद्रमुक गठबंधन से जुड़ी अहम बैठकों में हिस्सा लिया। शनिवार को अमित शाह ने भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष नाइनार नागेंद्रन की प्रचार यात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एसपी वेलुमणि के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की।
रविवार को त्रिची के एक निजी होटल में गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में अमित शाह, एसपी वेलुमणि, तमिलनाडु भाजपा के चुनाव प्रभारी पियूष गोयल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, भाजपा गठबंधन को मजबूत करने के लिए ओ. पन्नीरसेल्वम, टीटीवी दिनाकरन और पीएमके जैसे दलों को साथ लाने का प्रयास कर रही है। वहीं अन्नाद्रमुक गठबंधन में भाजपा को मिलने वाली सीटों को लेकर भी बातचीत जारी है।
दौरे के दौरान अमित शाह ने तिरुवनकोवल स्थित जम्बुकेश्वर मंदिर और श्रीरंगम राघनाथ मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, मुरलीधर मोहाल और राज्य मंत्री मुरुगन भी मौजूद रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
इसके बाद अमित शाह त्रिची के मानारपुर में आयोजित मोदी पोंगल समारोह में शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे अमित शाह ने पोंगल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि तमिलनाडु में पोंगल मनाने वाला पहला दल भाजपा है।

