रायपुर। भारतीय जनता पार्टी इस वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर पूरा ध्यान बस्तर पर केंद्रित किये हुए हैं।बस्तर में पार्टी के लगातार कई कार्यक्रमों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के बस्तर आ रहे हैं ।
वे जगदलपुर में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।बस्तर में 12 विधानसभा सीटें हैं ।राज्य में सत्ता का रास्ता यहीं से निकलता है।इसलिए सभी पार्टी बस्तर पर ज्यादा फोकस कर रही है।
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि अभी सभा के लिए स्थल का चयन अभी तय नहीं किया गया है। जगह तय करने के लिए पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद लालबाग मैदान और रेलवे मैदान पहुंच कर मुआयना किया गया है।