कोलकाता। सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करने पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल पर सीधा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल का भाषण सुनकर ऐसा लगा जैसे वे विधानसभा में बजट सत्र से पहले औपचारिक भाषण का रिहर्सल कर रहे हों।
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय से डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किए जाने के दौरान राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री की तुलना सर्वपल्ली राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम और अटल बिहारी वाजपेयी से की।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि ममता बनर्जी उन राजनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने साहित्य में एक अनूठी मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री को यह सम्मान राजनीति के लिए नहीं, बल्कि साहित्य के लिए मिल रहा है।

राज्यपाल की इस बात पर चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा कि राज्यपाल का भाषण सुनकर ऐसा लगा जैसे वे राज्य विधानसभा में बजट सत्र से पहले दिए जाने वाले औपचारिक भाषण का रिहर्सल कर रहे हों।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में राज्यपाल की टिप्पणियों का वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। वहां उन्होंने लिखा कि मैं आंशिक रूप से मुख्यमंत्री को लेकर राज्यपाल के आकलन का समर्थन करता हूं कि ममता बनर्जी विंस्टन चर्चिल की तरह हैं, जो 1942 में बंगाल में अकाल के लिए जिम्मेदार थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version