आजाद सिपाही संवाददाता

रांची। गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में रांची और अपर नगर आयुक्त हाजिर हुए। दरअसल हाई कोर्ट में मार्केट दुकान आवंटन मामले में सुनवाई होरही थी। इस दौरान अदालत ने उनसे पूछा कि दुकान आवंटन के बावजूद मेन रोड में जाम लग रहा है। जिसपर उपायुक्त ने कहा कि अतिक्रमण अभियान जारी है, और फ्लाईओवर के निर्माण के कारण कई दिक्कतें सामने आ रही हैं। वहीं उन्होंने कोर्ट को यह बताया कि अन्य दुकानदारों के लिए भी वेंडर मार्केट बनेगा। रांची में कुल 10 वेंडर मार्केट प्रस्तावित हैं। जिसके बाद अदालत ने मामले में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 29 मार्च मुकर्रर की है। वहीं मामले की अगली सुनवाई में भी उपायुक्त और नगर आयुक्त को सशरीर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version