आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सोमवार शाम करीब 6:30 बजे साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव इडी कार्यालय से बाहर निकले। इडी ने उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। उन्हें खनन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। रामनिवास यादव पर खनन घोटाला के आरोपियों की मदद का आरोप है। इससे पहले डीसी रामनिवास यादव से 23 जनवरी को रांची स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ हुई थी। बताया गया है कि करीब 7 घंटे पूछताछ के दौरान कई सवालों का जवाब देने में डीसी असहज दिखे थे। जवाब देने के लिए उन्होंने समय मांगी थी। इडी ने डीसी को उनके अधिकारों का हवाला देते हुए पूछा कि अवैध खनन रोकने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित जिले के डीसी और एसपी की होती है, इसके बावजूद उनके जिले में खूब अवैध खनन और परिवहन का गया। इधर, सोमवार यानि 6 फरवरी को फिर से सुनवाई के लिए बुलाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version