मन में है विश्वास, छात्र होंगे कामयाब: कुलपति
रांची। रांची विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय इंटर कालेज यूथ फेस्ट रीझ रंग 2024 का समापन रविवार को हो गया। इस दौरान रांची यूनिवर्सिटी के आंगन में मिनी इंडिया की झलक दिखायी पड़ी।
कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने मेडल पहना कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कुलपति ने विभिन्न इवेंट में छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रदर्शन की प्रसंशा की और कहा कि आश्वस्त हूं कि रांची विश्वविद्यालय के छात्र बरहमपुर विश्वविद्यालय में होनेवाले इस्ट जोन यूथ फेस्ट में विनर होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों और झारखंड में अभूतपूर्व प्रतिभा है।
अप्रैल में पहली बार स्पोर्ट्स कान्वोकेशन
समारोह में कुलपति ने कहा कि अप्रैल 2024 में स्पोर्ट्स कान्वोकेशन करायेंगे। यह अपने प्रकार का पहला आयोजन होगा। कुलपति ने हॉकी और फुटबॉल में रांची विश्वविद्यालय के बेहतरीन प्रदर्शन की चर्चा की। वर्तमान कल्चरल कमेटी अभी कार्यरत रहेगी और अपनी देख-रेख में छात्रों से अगले इस्ट जोन की तैयारियां करेगी।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दम
तीन दिन तक चले रीझ रंग 2024 फेस्ट में 11 इवेंट के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता हुईं, जिसमें रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों और पीजी विभागों के छात्रों ने भाग लिया। समापन समारोह का संचालन डॉ स्मृति सिंह, डॉ किशोर सुरीन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉ विनोद नारायण ने किया।
इनकी रही मौजूदगी
डॉ हरि उरांव, निदेशक डॉ बीपी सिन्हा, आरके शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।
Previous Articleधीरज साहू से बीएमडब्ल्यू कार के बारे में इडी कर रही पूछताछ
Related Posts
Add A Comment