रांची। नवगठित झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक 12 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर करेंगे।
सोनाल शांति ने बताया कि बैठक के बाद चुनाव समिति के सदस्य विभिन्न लोकसभा के इच्छुक प्रत्याशियों से भी मुलाकात करेंगे। चुनाव समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, डॉ अजय कुमार, डॉ रामेश्वर उरांव, सुबोध कांत सहाय, प्रदीप बलमुचू, सुखदेव भगत, गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, फुरकान अंसारी, बन्ना गुप्ता, बादल, प्रदीप यादव, प्रणव झा, दीपिका पांडेय सिंह, काली चरण मुंडा, केशव महतो कमलेश, बृजेंद्र सिंह, रमा खलखो, अशोक चौधरी, भीम कुमार, सुल्तान अहमद, बिमला कुमारी, मणि शंकर, निरंजन पासवान, अमूल्य नीरज खलखो, सतीश रजक, अभिजीत राज, गुंजन सिंह, आमिर हाशमी, नेली नाथन शामिल हैं।
कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक 12 फरवरी को, झारखंड प्रभारी भी रहेंगे मौजूद
Previous Articleसदानों के हित में काम करनेवालों को ही देंगे वोट: राजेंद्र
Related Posts
Add A Comment