अमन साहू गिरोह ने संलिप्तता से किया इनकार
रांची। अपर बाजार के रहनेवाले व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अमन साहू गैंग की ओर से सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा गया कि हमारी ओर से कोई रंगदारी नहीं मांगी गयी है। कोई छुटभैये अपराधी या आसामाजिक तत्व के जरिये बॉस के नाम पर रंगदारी की मांग की गयी होगी। यह भी कहा गया कि हमारा गैंग कोयला व्यापारी, जमीन कारोबारी, कोल ट्रांसपोर्टर, रेलवे कंस्ट्रक्शन, ठेकेदार, बालू माफिया, इंडस्ट्री संचालक से ही रंगदारी की डिमांड करता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार के व्यवसाय से जुड़े किसी व्यवसायी से रंगदारी की डिमांड नहीं करता है। गैंग अपने स्तर से इस तरह के कृत्य करनेवाले को चिह्नित कर कार्रवाई करेगा।
जानिये क्या है मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार के कारोबारी और मेसर्स गुप्ता ट्रेडिंग के संचालक प्रज्ज्वल गुप्ता से एक करोड़ की रंगदारी गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर मांगी गयी। इस मामले में कारोबारी ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। शनिवार की सुबह अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया और खुद को अमन साहू बताया। एक करोड़ रंगदारी नहीं देने के एवज में उसके और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। मामले में डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गुप्ता ट्रेडिंग से एक करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में नया मोड़
Related Posts
Add A Comment