अनिश्चितकालीन धरना जारी, पूर्व विधायक भी पहुंचे
रांची। तेतरियाखाड़ कोलियरी परिसर में चेक पोस्ट के समीप निर्धारित ट्रक भाड़ा भुगतान सहित कई मुद्दों को लेकर ट्रक आनर का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। सीसीएल और कुछ ट्रांसपोर्टर, प्रणव नमन मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ट्रक मालिकों को निर्धारित भाड़ा का भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ ही साथ ट्रक मालिकों को गद्दी, और जीएसटी के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही है। जो जांच का विषय है। सीसीएल द्वारा नियमित रूप से कोयले का रेजिंग नहीं होने से इसका सीधा असर ट्रक मालिकों पर पड़ रहा है, जिससे ट्रक मलिक आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं।
रविवार को धरना में पूर्व विधायक प्रकाश राम भी शामिल हुए। कहा कि प्रणव नमन कंपनी स्थानीय विस्थापित प्रभावित ट्रक मालिकों का दोहन बंद करे। इसकी मनमानी नहीं चलेगी। एक ही कंपनी रेजिंग का काम और लिफ्टिंग का काम कर रही है, ये यहां के स्थानीय लोगों के साथ अन्याय है। स्थानीय लोग सिर्फ धूल कण से बीमारी कमा रहे हैं। ऐसे में भाड़ा का भुगतान सही समय पर नहीं होना अनर्थ है। प्रशासन और प्रबंधन बेहतर पहल करे। शीघ्र तय भाड़ा का भुगतान सुनिश्चित करे, अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा। पूर्व विधायक ने कहा कि टीडीएस के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले ट्रांसपोर्ट अपने क्रियाकलाप में सुधार लायें। अन्यथा आयकर विभाग से शिकायत की जायेगी।
तेतरियाखाड़ कोलियरी परिसर में भाड़ा भुगतान को लेकर अब बड़े आंदोलन की तैयारी
Related Posts
Add A Comment