रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में मनमाने तरीके से तबादले का मामला आयोग तक पहुंच गया है। आयोग के संज्ञान मे आने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने झारखंड के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को शनिवार को पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत पदाधिकारियों के स्थानांतरण, पदस्थापन के लिए आयोग ने दिशा-निर्देश दिया था।
आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि पदाधिकारियों का स्थानांतरण एक ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती जिलों में किया गया है, जो स्थानांतरण नीति की मूल भावनाओं के प्रतिकूल है। प्रासंगिक पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि जिन पदाधिकारियों का स्थानांतरण पूर्व में हुआ है, परंतु आयोग के निर्देश के अनुसार नहीं किया गया है, उनका स्थानांतरण उक्त के अनुरूप किया जाये। बता दें कि पदाधिकारियों के स्थानांतरण-पदस्थापन से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन मुख्य सचिव-डीजीपी के स्तर से 26 फरवरी के अपराह्न 3 बजे तक आयोग को भेजा जाना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version