नागरिकों की आय, बचत और विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने वाला है बजट
-एसटी, एससी को बिना गारंटी लोन का निर्णय सराहनीय, इन्हें आगे बढ़ाने वाला
मांडर/रांची। मोदी सरकार के द्वारा पेश किया गया यह बजट भारत की अर्थव्यवस्था को समृद्धि प्रदान करने वाला है। यह पहला बजट है जिसमें देश के नागरिकों की आय, उनकी बचत और देश के विकास में उनकी भूमिका को प्राथमिकता दी गयी है। उक्त बातें मांडर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने एक बयान में कही। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री टोप्पो ने कहा कि किसानों के किए केसीसी की लिमिट को 5 लाख करना, देश के 100 जिलों में कृषि को बढ़ावा देने और किसानों को समृद्ध करने, 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री करना, कैंसर सहित कई गंभीर रोगों से जुड़ी 36 दवाओं को टैक्स फ्री करना, एसटी, एससी और महिलाओं को उद्यम शुरू करने के लिए बिना गारंटी के लोन देने का निर्णय देश के हर वर्ग को आगे बढ़ाने वाला है। श्री टोप्पो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार देश के हर नागरिक के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह बजट विकसित भारत में नागरिकों की भूमिका को सशक्त बनाने वाला है।