झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप
रांची। पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट पूरी तरीके से चुनाव, राजनीति और मोदी सरकार के स्वार्थ की चाशनी में डूबा हुआ है। श्री तिर्की ने कहा कि झारखंड के साथ इस बजट में सौतेला व्यवहार किया गया है और इसमें केवल और केवल बिहार के चुनाव को ध्यान में रखकर बिहार को अनेक सुविधायें दी गयी हैं।

श्री तिर्की ने कहा कि 21वीं शताब्दी के 24 वर्ष बीतने के बाद झारखंड को केंद्र सरकार के बेहतर समर्थन और सहयोग की नितांत जरूरत थी ताकि वह देश के अग्रणी राज्यों के मुकाबले में स्पर्धा में खड़ा हो सके। लेकिन केंद्र सरकार ने केवल अपने स्वार्थ को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखकर इस बजट को तैयार किया है। श्री तिर्की ने कहा कि यह बजट अपेक्षा के बिल्कुल प्रतिकूल है और इसमें गरीबों, युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों की आकांक्षाओं को कुचला गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version