रांची। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि बजट में जिस तरह से आयकर में छूट दी गयी है। मेडिकल-इंजीनियरिंग सीटों में बढ़ोत्तरी की गयी उससे झारखंड के मध्यमवर्गीय लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसलिए यह कहना कि झारखंड के लोगों को कुछ नहीं मिला उचित नहीं है। केंद्रीय बजट राज्य आधारित नहीं बल्कि समग्रता से बड़ी सोच के साथ बनाई गई है जिसमें सभी वर्गों और राज्यों का ख्याल रखा गया है।
इसलिए झारखंड के लोगों को कोई मायूसी नहीं है। क्योंकि आयकर छूट की लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे पूरा कर केंद्र सरकार ने बड़ा काम किया है और इसका लाभ मध्यम वर्गीय लोगों को मिलेगा। गौरतलब है कि आम बजट को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता, व्यवसायी एवं अर्थ जगत से जुड़े लोग शामिल रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version