हजारीबाग। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। यह घटना जिले के चौपारण में हुई है। जहां महाकुंभ से बोकारो जा रही बस बेकाबू होकर एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना शनिवार की सुबह चौपारण के दनुआ घाटी में हुई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

घटना के बाद चौपारण आपदा मित्र की एंबुलेंस और एनएचआई एंबुलेंस द्वारा घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही चौपारण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version