संवाददाता
धनबाद। धनबाद कोयलांचल में एक बार फिर गैंगवार की शुरूआत हो चुकी है। सार्वजनिक स्थलों पर सरेआम गोलियों की तडतड़ाहट ने अमन चैन पसंदीदा लोगों की नींद उड़ा दी है। राजनीतिक प्लेटफॉर्म के सहारे कोयले की काली कमाई पर वर्चस्व जमाने के क्रम में कोयलांचल की धरती खून से लाल होती रही है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर, युवा कांग्रेसी नेता और मजदूर नेता नीरज सिंह और उनके तीन समर्थकों की पेशेवर शूटरों ने हत्या कर डाली। धनबाद के व्यस्ततम, भीड़ वाले इलाके स्टील गेट में पेशेवर शूटरों ने कम से कम 80 से 90 राउंड गोलियां चला कोयलांचल को थर्रा दिया। नीरज सिंह के शरीर में 67 गोलियों के निशान मिले। सीने पर 36, एक बांह में 16, दूसरी बांह में 8 और चेहरे पर 7 गोलियां लगीं। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज की हत्या को लेकर प्रथम दृष्टया उनके चचेरे भाई और भाजपा विधायक संजीव सिंह पर आरोप लग रहा है। साथ ही नीरज हत्याकांड की सूई धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधि की ओर भी घूम रही है। कांग्रेस नेता नीरज सिंह की इन दिनों बाघमारा क्षेत्र में सक्रियता बढ़ चुकी थी और उस क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो को यह नागवार गुजर रहा था। दो भाइयों की आपसी रंजिश का कहीं तीसरा गैंग तो फायदा नहीं उठा रहा, यह जांच का विषय है।
लेकिन धनबाद कोयलांचल में इस बात की जोरदार चर्चा भी रंजिश पहले स्थान पर है।
Previous Articleधनबाद में गैंगवार : नीरज समेत 4 लोगों की हत्या के पीछे कौन?
Related Posts
Add A Comment